Ad

ऊँटनी का दूध अगर मधु मेह नाशक है तो इसे सांसदों को भी उपलब्ध कराओ:नरेश गुजराल

ऊंटनी के दूध से अगर मधुमेह रोग ठीक हो सकता है तो राज्य सभा में सांसदों को यह दूध उपलब्ध कराना चाहिए क्योंकि अधिकाँश सांसद मधुमेह के रोग से पीड़ित होंगें यह मांग शुक्रवार को हलके फुल्के अंदाज में शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने रखी| प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य ने पूछा की क्या ऊंटनी के दूध की बिक्री पर कोई पाबंदी है तो कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने जवाब दिया कि ऊंटनी के दूध के व्यापार पर कोई पाबन्दी नहीं है |इसपर एक अन्य सदस्य ने पूछ लिया कि क्या इस दूध से मधुमेह+हेपेटाइटिस [ Diabetes and Hepatitis]में लाभ मिलता है तो राज्य सभा का तनाव भरा माहौल कुछ हल्का हो गया |मंत्री द्वारा इस प्रश्न के जवाब में हाँ कहते ही शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल[पूर्व प्रधान मंत्री आई के गुजराल के पुत्र] ने हँसते हुए खड़े हुए और कहा कि अगर ऊँट का दूध इतना गुण कारी है तो सदन के अधिकांश सदस्यों को मधुमेह होगा ,इसीलिए इस लाभकारी दूध को राज्यसभा में उपलब्ध कराया जाना चाहिए ,इस पर स्वाभाविक ठहाके लग गए|मंत्री बेचारे शरमा कर बैठ गए | दरअसल रोजाना की तरह शुक्रवार को भी प्रश्नकाल के दौरान हंगामा हुआ और सदन को १५ मिनट्स के लिए स्थगित कर दिया गया उसके पश्चात प्रारम्भ हुए हाउस में ऊंटनी के दूध पर भी ये रोचक सवाल जवाब हुए