Ad

यूं पी बजट में विकास की घोषणाओं के लिए सरकार ने आवश्यक बिजली उत्पादनार्थ मुंबई के मित्रों पर भरोसा किया?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे मुख्य मंत्री जी ने तो कमाल कर दिया प्रदेश के विकास के लिए अब तक के सबसे वड्डे पौने तीन लाख करोड़ रुपयों के वार्षिक बजट को सदन में पेश कर दिया| पिछले साल ये भाजपाई कहते फिरते थे कि हमने लोक लुभावन योजनाएं चलाई हैं अब जब हमने लैपटॉप वितरण+बेरोजगारी भत्ता+कन्या विद्या धन और यहाँ तक कि हमारी बेटी उसका कल को भी समाप्त कर दिया तो ये भाजपाई शर्मिंदा होकर सदन का ही बहिष्कार कर गए

झल्ला

अरे पहलवान जी आप जी ने जो योजनाओं का संकल्प लेकरयूं पी विधान सभा कब्जाई थी उस संकल्प को मात्र दो साल में ही तोड़ दिया |अब जो घोषणाएं की गई हैं उनका पालन करने के लिए
बिजली जरूरी है लेकिन उसके झटकों से वर्तमान में राहत और भविष्य के लिए कोई योजना नही दिख रही है |क्या इसके लिए केंद्र +अपने मुंबई के मित्र गणों पर भरोसा किया जाएगा ?