Ad

धर्मांतरण को राज्यसभा में राजनीतिक मुद्दा बना कर बिजनेस ठप्प करने वाली कांग्रेस चर्चा से आज भी बचती रही

राज्य सभा में प्रधान मंत्री के वक्तव्य को लेकर आज भी विपक्ष अड़ा|प्रश्न काल नहीं चला १२ बजे तक के लिए सदन स्थगित हुआ | धर्मांतरण पर पीएम के स्पष्टीकरण को लेकर विपक्ष जहाँ सरकार को घेरने के प्रयास में हैं वहीं केंद्र सरकार ने इसी मुद्दे पर बहस और कानून की मांग करके कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है |अब विपक्ष द्वारा मुद्दा उठाया जाता है शोर किया जा रहा है राज्य सभा के शीत कालीन सत्र की बर्बादी हो रही हैं और जब सरकार का मंत्री चर्चा की मांग करता है तो विपक्ष वाकआउट तक कर जाता है| आज भी हाउस में ज़ीरो ऑवर में पॉइंट ऑफ़ आर्डर के नाम पर पॉइंट ऑफ़ डिसऑर्डर ही दिखाई दिया|कांग्रेस +वाम पंथी +जे डी यूं +समाजवादी प्रधान मंत्री के स्पष्टीकरण की मांग करते रहे \सांसद इकट्ठे होकर शोर करते करते वेल में आकर नारे लगाने लगे एक बारगी तो ऐसा लगा कि हाउस मेंकोई राजनितिक रैली हो रही है|इसके फलस्वरूप सदन को १२ बजे तक के लिए स्थगित किया गया |बीते दिन भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के बावजूद न तो चर्चा हुई और न ही कार्यवाही ही चलने दी गई|कल की कमान कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा के हाथों में थी तो आज नेता प्रतिपक्ष ग़ुलाम नबी आजाद ने यह मोर्चा संभाला