Ad

अमेरिकी जूते पर महात्मा बुद्ध की मूर्ति

अमेरिकी कंपनी आइकोन शूज द्वारा जूतों पर भगवान बुद्ध के चित्र लगा दिए गए हैं इससे तिब्बत और भूटान के बोद्धों ने कंपनी को पत्र और फेसबुक पर अपनी नाराज़गी दर्ज करा रहे हैं|
अमेरिका में इस तरह के विवाद पहले भी होते रहे हैं। ‘काली मां’ नाम से बीयर ब्रांड लांच की थी इसे भारतीय संसद में भी उठाया गया था जिसके बाद इस मामले में माफी मांगी गई थी।
अमेरिकी कंपनी हि-रेज स्टूडियो द्वारा हाल में जारी एक ऑनलाइन गेम ‘स्मिट’ में हिंदू देवी मा काली को आपत्ति रूप में दिखाया गया था। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं
अब इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत के भूचुंग सेरिंग ने’बुद्ध की मूर्ति का जूते पर प्रयोग को बौद्धों का अपमान बताया है ।’
तिब्बती संसद के उत्तर अमेरिकी सदस्य ताशी ने कंपनी को लिखे विरोध पत्र में कहा है, मैं इस बात पर चकित रह गया कि कंपनी कितनी असंवेदनशील है। विश्व में लाखों लोग भगवान बुद्ध की पूजा करते हैं। उन्होंने बुद्ध के चित्र लगे जूतों की ब्रिकी बंद किये जाने की मांग की ।’