Ad

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र ने शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र ने शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की
कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को आज राष्ट्र ने भावभीनी श्रधान्जली अर्पित की |रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी + थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह +नौसेनाध्यक्ष एडमिरल डी के जोशी और एयर मार्शल अरूप राहा ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र चड़ाए और शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की|
१९९९ में पाकिस्तानी फौजों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था | भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तन की सेना को खदेड़ा और विजय प्राप्त की |इस एतिहासिक विजय को प्राप्त करने के लिए भारतीय सैनिकों ने बड़ी संख्या में सर्वोच्च बलिदान किया |इस स्मृति में प्रतिवर्ष २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है|
फोटो कैप्शन
The Defence Minister, Shri A. K. Antony, the Chief of Army Staff, General Bikram Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral D.K. Joshi and the Vice Chief of the Air Staff, Air Marshal Arup Raha laid wreath, at Amar Jawan Jyoti, on the occasion of Kargil Vijay Diwas, in New Delhi on July 26, 2013.