Ad

चीन और आस्ट्रेलिया में भारतीय बने रंगभेद के शिकार

आस्ट्रेलिया के बाद अब चीन में भी भारतीयों को रंग भेद का निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है|
आस्ट्रलिया में जहां भारतीयों को नौकरियों से दूर किये जाने के विज्ञापन छापे जा रहे हैं वहीं चीन द्वारा भारतीय स्वर्ण प्रेम पर व्यंग किये जा रहे हैं|
ऑस्ट्रेलिया में सुपर मार्केट चेन कोल्स के एक कॉन्ट्रैक्टर की तरफ से दिए गए एक विज्ञापन से हंगामा खड़ा हो गया है। इस विज्ञापन में भारतीय और अन्य एशियाई लोगों को नौकरी के लिए आवेदन करने से मना किया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होबार्ट स्थित ईस्टलैंड शॉपिंग सेंटर में सुपर मार्केट ने विज्ञापन के जरिए सफाई कर्मचारियों के आवेदन मंगवाए थे। रविवार को गमट्री नाम की वेबसाइट पर डाले गए इस विज्ञापन में लिखा है-‘स्टोर को भारतीयों और एशियाई लोगों की जरूरत नहीं है।
उधर चीन में बताया जा रहा है कि भारत में भीख मांगने वाली लड़की भी कानों में सोने के आभूषण पहनती हैं|पुरुष भी सोने के प्रेम पाश में बंधे हैं|