Ad

डिफेन्स पेंशनर अब घर बैठे ,अपने एंड्रॉयड फोन पर भी, अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकेंगे

[मेरठ]रक्षा पेंशनर अब घर बैठे अपने एंड्रॉयड फोन पर भी अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकेंगे |उन्हें पेंशन संवितरण कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर हाजिरी नहीं लगानी होगी|यह उययोगी जानकारी आज रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी [ DPDO]मुकेश शर्मा ने दी|केंद्र सरकार के निर्देशानुसार रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय में एक सप्ताह का कैम्प लगाया गया था जिसका आज समापन हुआ |प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लेस्स गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस के सिद्धांत का पालन करने के लिए शुरू की गई इस योजना को मूल रूप देने के लिए यह कैम्प लगाया गया|
इस कैम्प में पेंशनरों के खाते उनके आधार कार्ड से लिंक किये गए| डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेवा[DigitalLifeCertificate] नाम से लांच की गई इस सेवा में लिंक करने वाले पेंशनरों को अब पेंशन के लिए प्रत्येक वर्ष अपने संवितरण कार्यालय में हाजिरी नहीं लगानी होगी|आई टी +इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा सॉफ्ट वेयर एप्लीकेशन को वायोमीट्रिक रीडिंग डिवाइस के साथ पर्सनल कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है|राष्ट्रीय सूचना केंद्र के अमित सक्सेना की सहायता से मेरठ के डी पी डी ओ में यह मशीन लगाईं गई है जिसपर अभी तक ६० आधार कार्ड धारकों ने पेंशन लिंक कराई है |गौरतलब है कि मेरठ में रक्षा पेंशन के संवितरण का कार्य ६० से अधिक बैंकों द्वारा भी किया जा रहा है इन बैंकों में भी यह प्रणाली लगाईं जानी है|
डी पी डी ओ मुकेश शर्मा के अनुसार यदपि आज कैम्प समाप्त हो चुका है फिर भी इसके पश्चात आने वाले पेंशनरों को निराश नहीं लौटना होगा|यह मशीन इनकों स्थानों पर लगाये जाने का विचार है