Ad

पंजाब के मंत्रीगण अपनी आय पर “कर” के रु ३६ लाख का भुगतान स्वयं करेंगे

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब के सी एम अपने मंत्रीगणों के साथ अपनी आय पर “कर” के रु ३६ लाख का भुगतान स्वयं करेंगे|बीते वीरवार को इसकी घोषणा की गई है |
गौरतलब हे के पंजाब एकमात्र ऐसा प्रदेश हैं जहाँ के मुख्यमंत्री,मंत्री और विधायक अपनी आय पर आयकर का भुगतान भी सरकारी खजाने से ही करवाते आ रहे हैं |प्रदेश के खजाने से रु ११.०८ करोड़ का भुगतान इस मद में किया जाता है जिसमे से रु ३६ लाख रु का आयकर सीएम और उनके मंत्रीगणों के लिए जाता है |अभी विधायकों द्वारा इस विषय में कोई घोषणा नहि की गई है |जाहिर है अगर मार्च तक कोई घोषणा नहीं की गई तो सरकारी खजाने से रु पौने ग्यारह करोड़ का भुगतान किया जाएगा |सी एम् के अनुसार उन्हें कहाजन खाली मिला है
फिलहाल कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपने सहयोगियों से सब्सिडी छोड़ने की भी अपील की है