Ad

पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर अपने रोद्र बारिश का रूप धरे लौट आया है

पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर अपने रोद्र रूप के साथ लौट आया है रात से ही बारिश और तेज़ हवाएं जन जीवन को प्रभावित करने में लगी हैं| उत्तर प्रदेश में बारिश का पैमाना ढाई के अंक को छू गया है| सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में बेहद परेशानी का सामना करना पडा |कंकर खेडा में प्रभु दयाल ढल्ला के निवास पर आयोजित माता के जागरण के बीच लग भाग तीन बजे यकायक पंडाल कांप उठे|भक्तों ने छाते हाथ में लेकर जय माता दी के जय कारे लगाने शुरू कर दिए| इसके अलावा आज सुबह लाला लाज पत राय मेडिकल कालेज में सफेदे का एक पेड गिरने से एक विवाहिता नर्स की मृत्यु हो गई| डाक्टर ऋषि पाल की पत्नी फार्मेसिस्ट श्री मति रेखा ड्यूटी पर जाते समय पेड के नीचे आकर दब गई | घायल अवस्था में निकाली गई फार्मेसिस्ट को जीवन दान देने के लिए इमरजेंसी के उपकरण काम नहीं कर पाए| इससे परिसर स्थित चिकित्सा जगत में असंतोष व्याप्त हो गया| मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह पूरा सप्ताह प्रभावित रहेगा| उधर पहाडी छेत्रों में बर्फबारी की सूचना है |