Ad

पृथ्वी की गोलाई नापने का मेरठ में प्रयोग

अर्जन्टीना में मनाये जा रहे महोत्सव के लिए पृथ्वी की गोलाई नापने का प्रयोग किया जा रहा है
उसमे भारत उसका सहयोगी है प्रयोग को पूरा करने के लिए भारत में यह प्रयोग मेरठ,बागपत और यमुनानगर में आयोजित किया जा रहा है.
मेरठ में यह प्रयोग प्रगति विज्ञानं संस्था की विज्ञानं क्लब इकाई बलराम ब्रिजभुसन सरस्वती शिशु मंदिर ,शास्त्री नगर ,मेरठ में किया गया .
दोनोदेशो का डाटाआने पर १३ अगस्त को शाम ५.३० पर वेदेओकोन्फ़्रेन्सिन्ग होगी जिसमे बालक अपने प्रयोग पर चर्चा करेंगे और फ़्रांस के मिस्टर एरिक इसका सञ्चालन करेंगे.
यह जानकारी दीपक शर्मा नेशनल कोर्डिनेटर द्वारा दी गई है|