Ad

बाबा राम देव ने तीन दिन का सांकेतिक उपवास शुरू किया

योग गुरु बाबा राम देव ने आज से राम लीला मैदान में तीन दिन का सांकेतिक अनशन शुरू करके केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार मिटने के लिए चुनौती दे डाली है|
आज अपने भाषण में बाबा ने बताया की १० अगस्त से जिलों में भी अनशन किया जाएगा और आगे की रणनीति के लिए १२ अगस्त तक प्रतीक्षा करने को भी कहा |. बाबा रामदेव का आंदोलन गुरुवार से शुरू हो गया है।। रामलीला मैदान में करीब दस हजार लोगों के बीच बाबा रामदेव आंदोलन शुरू कर चुके हैं और उन्‍होंने केंद्र सरकार को अल्‍टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि तीन से पांच दिन के अंदर सरकार विदेश में जमा काला धन वापस लाने को लेकर कदम उठाने का ऐलान करे। बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं व्यवस्था के खिलाफ हूं। भ्रष्टाचार दूर होना चाहिए और काला धन वापस आना चाहिए। मैं किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं हूं। मेरे मंच से किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। देश मिट्टी का टुकड़ा नहीं, हमारी मां है। सरकार को 20 हजार लाख करोड़ की भूसंपदा का हिसाब देना होगा।’
बाबा रामदेव ने अपने समर्थकों का हाथ उठवाकर ऐलान किया, ‘हम लोग 3 दिनों का सांकेतिक अनशन करेंगे। हम लोग 3 दिनों तक रामलीला मैदान में भूखे प्यासे रहेंगे। हम लोग मन, शरीर और विचारों की शुद्धि कर रहे हैं। मैं केंद्र सरकार को अंतिम मौका देता हूं। हम यहां से तभी जाएंगे, जब कोई हल होगा।’ रामदेव ने कहा कि हम लोग न आमरण अनशन करेंगे और न ही अनिश्चितकालीन अनशन। बाबा रामदेव इस मौके पर कहा कि रोज़ शाम को 5 बजे हर जिले, हर तहसील और हर गांव में लोग पैदल मार्च करें। जो लोग इसमें शामिल न हो पाएं वे अपने घरों से बर्तन लेकर बजाएं।
इस अवसर पर बाबा ने अपनी पुराणी काला धन वापिस लाने +भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मज़बूत लोकपाल +सिटिजन चार्टर+सी बी आई+सी ऐ जी+ई सी+सी वी सी आदि संस्थायों की नियुक्ति में पारदर्शिता +शिक्षा में सदाचार+आदिकी मांगो को दोहराया और बीच बीच में वहां एकत्रित जन समूह से समर्थन भी लिया |