Ad

बिजली विभाग के अभिशाप से बचाव क्या है

चित्र में दिखाई गई लाईन गंगानगर के बिजली विभाग में बिजली का बिल जमा करने वालों की है|
बारिश हो या धूप इस बिना छत की खिड़की के बाहर अपनी बारी के लिए लम्बा इंतज़ार इनका भाग्य बन चुका है \जिस खिड़की के ऊपर नाम मात्र की छत अगर है तो भी यह अक्सर बंद ही रहती है|
खिड़की के पास जमा हुआ बारिश का पानी बीमारियों को दावत देता रहता है|
बिजली की किल्लत झेलते हुए इस तरह से बिजली के बिल जमा करवाने के अभिशाप से बचाव का कोई उपाय है कया???