Ad

बीते सप्ताह में यूपी के सात और गावं हुए उजाले

[नई दिल्ली]बीते सप्ताह में यूपी के सात और गावं हुए उजाले
डीडीयूजीजेवाई के तहत गत सप्ताह (25 अप्रैल से 01 मई, 2016)देश के 104 गांवों में पहुंची है बिजली |
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत गत सप्ताह देश भर के 104 गावों का विद्युतीकरण कर दिया गया है। इन गावों में से 17 गांव अरुणाचल प्रदेश,
17 असम,
16 झारखंड,
10 राजस्थान,
4 बिहार,
4 छत्तीसगढ़,
16 ओडिशा,
7 मध्य प्रदेश,
4 मणिपुर,
7 उत्तर प्रदेश और
२ हिमाचल प्रदेश के हैं।
भारत सरकार ने 1000 दिन के भीतर यानि 01 मई 2018 तक शेष 18,452 गैर-विद्युतीकृत गांवों में विद्युतीकरण करने का फैसला किया है।
आज की तारीख तक 7,549 गांवों का विद्युतीकरण किया जा चूका है।
शेष बचे 10,903 गांवों में से 444 गांव गैर-आबाद (निर्जन) हैं। 7,059 गांवों को ग्रिड के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। भौगोलिक बाधाओं के कारण 3,003 गांवों का ऑफ ग्रिड के जरिए विद्युतीकरण किया जाएगा और 397 गांवों में विद्युतीकरण स्‍वयं राज्‍य सरकार करेगी।
अप्रैल 2015 से 14 अगस्‍त 2015 के दौरान कुल 1654 गांवों का विद्युतीकरण किया गया और भारत सरकार द्वारा इसे अभियान के तौर पर लेने के बाद 15 अगस्‍त 2015 से 01 मई 2016 तक अतिरिक्‍त 5895 गांवों में विद्युतीकरण किया गया है।