Ad

२१०बी के दुकानदारों का सासंद+केंट बोर्ड के उत्पीड़क रवैय्ये पर रोष

[मेरठ,यूपी]२१०बी के दुकानदारों ने शासन+प्रशासन के उत्पीड़क रवैय्ये पर रोष जताया
थाना सादर बाज़ार के क्षेत्र स्थित कोठी नो॰ 210 B के आरआर मॉल के ध्वस्तीकरण में बची दुकानों को बचाने को लेकर संघर्षरत व्यापारियों ने आज मौके पर अनेको बोर्ड लगाए|बोर्डों में भाजपा के सांसद राजिंदर अग्रवाल और केंट बोर्ड के दागी अधिकारी अनुज सिंह के खिलाफ नारे लिखे हुए थे | आरोप है के अनुज चौधरी ने पहले तो ये अवैध दुकाने बनवा दी अब उन्हें उजड़ने के लिए कमर कैसे हुए हैं जबकि सांसद राजिंदर अग्रवाल पीड़ितों को न्याय दिलाने में असमर्थ हुए है केवल आश्वासन देकर ही अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने में लगे हुए है |

File photo

File photo

एक बैनर पर लिखा है माननीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जी के बोल,व्यापारियों की दुकानें तोड़ दो, उन्हें उजाड़ दो | इसके अलावा अनेकों लोगों ने अनुज सिंह को व्यपारियों का हत्यारा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है
आज इन दुकानों को गिराया जाना था अब ये ध्वस्तीकरण आगामी सोमवार 23अप्रैल को हो सकती है।
Meerut Cantonment Board Ready For Action File Photo

Meerut Cantonment Board Ready For Action
File Photo