Ad

मौसम बिगड़ने की पूर्व सूचना फिर भी देश भर में जानमाल की हानि

[नयी दिल्ली]मौसम बिगड़ने की सटीक सूचना फिर भी देश भर में जानमाल की हानि
मौसम के बिगड़ने और उससे होने वाले नुकसान की जानकारी होने के बावजूद राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बचाव के कदम उठाए जाने पर चर्चा तक नही हुई|जिसके फलस्वरूप जान माल की हानि के समाचार आ रहे हैं|
यह दुर्भाग्य पूर्ण है|
इस अनुपयुक्त सरकारी औउपचारिकता के मध्यनजर यह स्वीकार कर लिया जाना चाहिए के अब केवल चेतावनी देने भर से संतोष करने का समय गया |नुकसान के आंकड़ों को जारी करने और राहत कार्यों का ढोल पीटने का समय गया |
अब समय आ गया है जब होने से पहले नुकसान को कम करने के प्रयास किये जाने होंगे और उनकी सराहना की जानी होगी|
इसके लिए शुरूआती दौर में कमजोरपेड़+खम्बो+भवनों को चिन्हित करना होगा|आग से बचाव के प्रयास करने होंगे और चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस सडकों पर दौड़ेंगी |इस सबके लिए बचाव+राहत कार्यों की परिभाषा बदलनी होगी|
चार राज्यों में अंधड़ के कहर, से 41 की मौत के समाचार मिल चुके हैं
दिल्ली+उत्तर प्रदेश+पश्चिम बंगाल +आंध्र प्रदेश में आंधी के साथ बारिश होने के कारण रविवार के अवकाश में भी को कम से कम 41 लोगों की मौत हो गयी और भारी नुकसान हुआ।
वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 18 लोगों की मौत हो गई,
पश्चिम बंगाल में चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोग मारे गये।
आंध्र प्रदेश में नौ और
दिल्ली में दो लोगों की जान चली गई
उत्तर भारत में कई जगहों पर बड़ी संख्या में पेड़ गिर गये+सड़क+रेल + वायु यातायात सेवाएं प्रभावित हुईं हैं ।
मौसम विभाग के अनुसार
हिमाचल प्रदेश ,
उत्तराखंड ,
पंजाब ,
हरियाणा
चंडीगढ़ ,
मध्य प्रदेश ,
झारखंड ,
असम ,
मेघालय ,
महाराष्ट्र ,
कर्नाटक ,
केरल और
तमिलनाडु में छिटपुट स्थानों पर कल आंधी के साथ बारिश हुई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त किया है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मृतकों के शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद करने के लिये कहा।
इससे १० दिन पूर्व
उत्तर प्रदेश+राजस्थान+तेलंगाना+उत्तराखंड +पंजाब में करीब दस दिन पहले भी तूफान आया था जिसमें 134 लोगों की मौत हुई थी और 400 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।
नौ मई को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से अंधड़ आया था जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य जख्मी हो गए थे।
पश्चिम बंगाल में राज्य में भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गये।
आंध्र प्रदेश में भी आसमानी बिजली की गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में कल शाम करीब साढ़े चार बजे पारा 25.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिल्ली में अंधड़ तब आया जब तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था और सुबह के वक्त आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत था।
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख के एस देवी के अनुसार तूफान आने की वजह दो पश्चिमी विक्षोभ हैं।