Ad

इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में मेरठ के वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की

Effigy Of Chief Justice Burned In meerut

Effigy Of Chief Justice Burned In meerut

[मेरठ]इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में मेरठ के वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बैंच के लिए आज वकीलों ने आंदोलन तेज किया +ताले जड़े और किया + हंगामा+तोडफोड | मुख्य न्यायाधीश का पुतला भी फूंका गया |
इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की जिसके फलस्वरूप वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर मेरठ में वकीलों ने आंदोलन तेज करते हुए कचहरी परिसर में ताला बंदी +हंगामा व तोडफोड की। आक्रोशित वकीलों ने कलक्ट्रेट के दफ्तर बंद कराए।इस दौरान कमिश्नरी गेट पर महिला वकीलों की पोलिस अधिकारियों के साथ नोकझोक भी हुई। अपर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली कौशिक के कार्यालय में भी हंगामा हुआ |
Meerut courts uNREST

Meerut courts uNREST


वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट की बेंच को लेकर चल रहे आंदोलन में इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने गठित कमेटी को भंग करने का फैसला दे दिया |इसके लिए तर्क दिया गया है कि प्रदेश सरकार की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं है इसीलिए कमिटी गठन का कोई औचित्य नहीं हैं |इसके साथ मुकदद्मों को मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया गया|इस निर्णय ने मेरठ में चल रहे आंदोलन में घी का काम किया और वकीलों ने नई ऊर्जा के साथ विरोध दर्ज कराया

जिसके बाद मेरठ के सभी मुकदमों को मुरादाबाद जिले में ट्रांसफर किये जाने के भी आदेश पारित कर दिए गए |
इसे तानाशाही निर्णय बता कर मेरठ बार एसोसिएशन के वकीलों ने आंदोलन में तेजी ला दी है।
तालाबंदी के कारण कलक्ट्रेट में सभी दफ्तर बंद कराए |
शनिवार को केंद्रीय संघर्ष समिति की आपात बैठक बुलाई गई है जिसमे आगामी रणनीति तय की जाएगी।

Unrest In meerut Courts

Unrest In meerut Courts