Ad

दिल्ली विकास प्राधिकरण के ३३% आवंटियों ने फ्लैट्स लौटाए

[नयी दिल्ली]दिल्ली विकास प्राधिकरण [डीडीऐ] के साढ़े आठ हजार फ्लैट्स वापिस | 8500 आवंटियों ने डीडीए को फ्लैट लौटा दिए हैं
केंद्र सरकार ने आज बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के करीब 8500 आवंटियों ने अपने फ्लैट वापस लौटा दिये हैं। इस आवासीय योजना में मकान लौटाने वाले ये करीब एक तिहाई आवंटी हैं।
शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीडीए ने सूचित किया है कि आवासीय योजना 2014 के तहत जिन लोगों को फ्लैट आवंटित किया गया था उनमें से करीब 8500 ने अपने फ्लैट लौटा दिये हैं।
उन्होंने बताया कि अधिकतर मामलों में आवंटियों ने फ्लैट लौटाने का कोई विशिष्ट कारण नहीं बताया है।
उन्होंने बताया कि डीडीए ने सूचित किया है कि आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए बनाये जाने वाले फ्लैटों में से कई को निम्न आय वर्ग की आवासीय योजना में तब्दील किया जाएगा