Ad

कलराज मिश्र ने डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया

[नई दिल्ली]कलराज मिश्र ने डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया
राष्‍ट्रीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र को डिजाइन विशेषज्ञता के लिए राष्‍ट्रीय कार्यशाला
केंद्रीय सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग स्‍पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया।
इस राष्‍ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले उद्यमों को राष्‍ट्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय क्षेत्र में स्‍पर्धी बनाने के लिए किया गया।
मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्‍ट्रीय मैन्‍युफेक्‍चरिंग स्‍पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यमों के लिए डिजाइन योजना का उद्देश्‍य उत्‍पादों, प्रक्रियाओं, संचार, श्रम दक्षता तथा प्रणाली स्‍तर की अनेक गतिविधियों में डिजाइन समर्थन के माध्‍यम से सुधार करना है। हाल में योजना के बजट, संकल्‍प और लक्ष्‍य को संशोधित किया गया है। इस क्षेत्र को उन्‍नत बनाने के लिए रणनीति विकसित करने की आवश्‍यकता है। ताकि यह क्षेत्र डिजाइन,नवाचार, मानव कौशल विकास तथा मा‍र्केटिंग प्रणाली का लाभ उठा सके।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Kalraj Mishra visiting after inaugurating the National Workshop on Design Clinic Scheme under National Manufacturing Competitiveness Program, in New Delhi on December 29, 2016.