Ad

तेंदुआ [मादा]आखिर जख्मी होने पर ही पकड़ा गया

[मेरठ,यूपी]तेंदुआ आखिर जख्मी होने पर ही पकड़ा गयातेंदुआ आखिर लंबी मशक्कत के बाद मेरठ की छावनी में ही पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक मेरठ छावनी में मंगलवार की सुबह घुसा [मादा]तेंदुआ आखिरकार सेना+सिविल पोलिस+आदि की +लंबी मशक्कत के बाद वनविभाग की टीम के कब्जे में आ गया। तेंदुए के उपचार के पश्चात जंगलों में छोड़ दिया जाएगा
तेंदुआ छह लोगों को घायल कर चुका है |
आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे तेंदुए को छावनी इलाके में स्थित 60 इंजीनियर्स जेसीओ मेस के पुराने गोदाम से पकड़ा गया जहां वह कल सुबह से छिपा बैठा था।
वन संरक्षकों के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ मादा है जिसकी उम्र करीब दो-ढाई साल है।
घायल तेंदुए का अब उपचार किया जा रहा है । उपचार के बाद तेंदुए को सहारनपुर जनपद में शिवालिक के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
तेंदुआ मेरठ के छावनी इलाके में मंगलवार की सुबह सेना अस्पताल के पास देखा गया था। इसके बाद से ही उसे पकड़ने के लिए वन विभाग का पूरा अमला सेना और पुलिस के सहयोग से जुटा हुआ था। तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर चिड़िया घर, दुधवा नेशनल पार्क और दिल्ली समेत कई स्थानों से विशेषज्ञों की टीम आई हुई थी। तेंदुए ने वन विभाग की टीम को छकाते हुए आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था ।
तेंदुए के घायल होकर हिंसक होने पर छावनी इलाके में लोग दहशत में थे ।स्कूल और कॉलेजों में जिलाधिकारी के आदेश पर अवकाश घोषित कर दिया गया था।