Ad

पीएम्’मोदी’ने ग्रामीणों के लिए1करोड़ घरों की यौजना का आगरा से शुभारम्भ किया

[आगरा,यूपी] पीएम् ‘मोदी’ ने ग्रामीणों के लिए एक करोड़ घरों की यौजना का आगरा से शुभारम्भ किया
प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण का शुभारंभ आगरा से किया
इस यौजना के अन्‍तर्गत सभी ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2022 तक पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित व पक्‍के घर उपलब्‍ध कराने का प्रावधान है। नवीन योजना के माध्‍यम से लाभार्थी को प्रति इकाई लगभग 1.50-1.60 लाख रु. उपलब्‍ध होंगे। लाभार्थी की इच्‍छा पर रु. 70,000 की राशि के ऋण का भी प्रावधान है। प्रधान मंत्री ने मंच के पास प्रदर्शित कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्‍न क्षेत्रों की आवश्‍यकतानुसार तैयार किए गए 200 से अधिक भवन डिजाइन में से लगभग 40 डिजाइनों का अवलोकन किया तथा ग्रामीण राजमिस्‍त्री प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले उम्‍मीदवारों से मुलाकात की। प्रधान मंत्री ने आगरा जिले के लाभान्‍वितों को प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत स्‍वीकृति पत्र भी दिए |
The Prime Minister, Shri Narendra Modi launches Pradhan Mantri Aawas Yojana – Gramin, in Agra, Uttar Pradesh on November 20, 2016.
The Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Narendra Singh Tomar and the Minister of State for Rural Development, Shri Ram Kripal Yadav are also seen.