Ad

पंजाब में २२.२% ज्यादा “मोटे” लोग

[नयी दिल्ली]मोटे लोग पंजाब में ज्यादा
मोटापा के मामले में पंजाब पहले नंबर पर है
केंद्र सरकार ने आज बताया कि अधिक वजन यानी मोटापा वाले लोगों की संख्या के लिहाज से पंजाब पहले नंबर पर है जबकि पुरुषों के मामले में त्रिपुरा सूची में सबसे नीचे है।
स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने अहमद पटेल के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने एक सर्वेक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि
पंजाब में 22.2 प्रतिशत पुरूष अधिक वजन वाले हैं।
इसके बाद केरल और दिल्ली का नंबर है जहां यह प्रतिशत क्रमश: 17.8 और 16.8 रही।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ के अनुसार भारत में साल
2013 में मधुमेह से पीड़ित लोगांे की अनुमानित संख्या 6.5 करोड़ थी
जबकि 2014 में यह संख्या 6.68 करोड़ और 2015 में 6.9 करोड़ थी।