Ad

कर्मों का विधान बड़ा अटल है जिसे टाला नहीं जा सकता

करम गति टारे नाहीं टरी ।
मुनि वशिष्ट से पंडित ज्ञानी , सोध के लगन धरी ।
सीता हरन मरन दशरथ को , वन में बिपति परी ।

Rakesh Khurana On Sant Kabir Das

भाव : संत कबीर दास जी कर्मों के बारे में हमें समझा रहे हैं कि कर्मों का विधान बड़ा अटल है और ये टाला नहीं जा सकता ।कर्मों को अगर हम टालना भी चाहें ,तो टाल नहीं सकते ।कर्मों की प्रबलता पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि राजा दशरथ के कुलगुरु मुनि वशिष्ठ जी बहुत बड़े ज्ञानी थे । उन्होंने सोच – समझ कर श्री रामचंद्र जी की जन्मपत्री तैयार की । अपना पूरा ध्यान लगाकर लगन की घड़ी निकाली । उसके बाद क्या हुआ कि इतने बड़े ज्ञानी ने जब सोच – समझ कर श्री रामचंद्र जी की आगे की ज़िंदगी का हाल लिखा तब भी उन्हें वन में जाना पड़ा , इस दुःख में राजा दशरथ के प्राण चले गए । सीता जी का हरण हो गया ।
संत कबीर दास जी
प्रस्तुती राकेश खुराना

Comments

  1. You extremely know a stuff… keep up the good deliver the results!

  2. Robbi Kiffe says:

    I do think Monty Python was at the rear of this 1.