Ad

गुनाहगारों के गुनाह माफ़ करने के लिए प्रभु यीशु सलीब पर चढ़ गए :Good Friday

गुनाहगारों के गुनाह माफ़ करने के लिए प्रभु यीशु सलीब पर चढ़ गए :Good Friday

गुनाहगारों के गुनाह माफ़ करने के लिए प्रभु यीशु सलीब पर चढ़ गए :Good Friday

O God Thou Art Is Great
गुनाह गारों के गुनाह माफ़ करने के लिए प्रभु यीशु सलीब पर चढ़ गए और दुनिया को प्रेम भी चारे का सन्देश दे गए| इसीलिए इस फ्राईडे को प्रेम और प्रार्थना का दिन माना जाता है | गुड फ्राइडे पर दुनिया के गिरजाघरों में प्रभु यीशु के बलिदानों को भी याद किया गया| शुक्रवार को मेरठ के गिरजाघरों में भी विशेष प्राथना सभाएं हुई |केथोलिक्स+प्रोटेसटेंट +मेथोडिस्ट+फ्रांसिस आदि में प्रभु का भाव पूर्ण सिमरन किया गया| बीते दिनों साकेत स्थित हेवार्ड प्लास्तेड से जुलुस भी निकाला गया
गिरजाघरों में बताया गया कि यीशु के धार्मिक और समाजसेवी कार्यो से जहां लाखों लोग उनके अनुयायी हो गए वहीं कुछ लोगों यह सब रास नहीं आया। इसलिए फ्राइडे को उन्हें क्रास पर चढ़ा दिया गया था।इससे पूर्व धर्मावलम्बियों द्वारा उपवास+ , तपस्या आदि कर अपने को आप को आध्यात्मिक रुप से दृढ़ बनाते हैं। पाम सन्डे को खजूर की टहनियां लेकर जुलुस भी निकाला जाता है|
सूली पर चढ़ते समय प्रभु यीशु ने महान वचन बोले थे।इनमे से कुछ इस प्रकार हैं [१]हे पिता इन्हें क्षमाकर क्योंकि ये नदान हैं
[२] आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग में होगा
[३]देख यह तेरा पुत्र है यूहन्ना
[४] हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया
[५] मैं प्यासा हूं यूहन्ना और हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथ में सौंपता हूं