Ad

पंजाब बंद के दौरान जालंधर में भी सिख संगठनों ने कराया बंद

[जालंधर]जालंधर में सिख संगठनों ने कराया बंद|कांग्रेस ने इसके पीछे राज्य सरकार का हाथ बताया
पंजाब के फरीदकोट की घटना के खिलाफ विभिन्न सिख संगठनों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया जिसके मध्यनजर जालंधर में बंद से बाजार खासा प्रभावित रहा| सरकारी दफ्तरों+बैंकों में रोजाना की तरह काम काज हुआ।
पंजाब बंद के दौरान विभिन्न सिख संगठनों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने आज जालंधर में बंद के दौरान दुकान, बाजार बंद करवाये तथा जालंधर लुधियाना मुख्य सडक एवं शहर की अन्य सडकों को जाम कर दिया।
बंद के दौरान शहर में दुकान, बाजार तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। सुबह कुछ लोगों ने अपनी अपनी दुकानें खोली थी लेकिन कार्यकर्ताओं ने जबरन उनके दुकान बंद करवा दी। शहर के ज्योति चौक इलाका पूरी तरह बंद रहा।
शहर में सडकों पर सिख कार्यकर्ता हाथ में कृपाण लेकर चलते दिखाई दिए |
इस बंद के कारण दिल्ली लाहौर बस सेवा भी थोडी देर के लिए प्रभावित हुई।
पुलिस के जवानों ने दिल्ली से आ रही सदा ए सरहद बस को पीएपी से वापस रामामंडी की ओर ले जाकर वहां से रांग साइड से अमृतसर बाइपास पहुंचवाया और आगे की ओर रवाना किया।पुअर सी एम और कांग्रेस लीडर कप्तान अमरिंदर सिंह ने इस के पीछे प्रदेश सरकार का हाथ बताया उन्होंने आरोप लगाया के समस्यायों से ध्यान भटकाने के लिए यह विवाद पैदा किया गया है