Ad

पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर के ध्वस्तीकरण पर अदालती रोक

पकिस्तान की सिंध हाई कोर्ट ने एक नजीर पेश करते हुए कराची बंदरगाह के इलाके में २०० साल पुराने हिन्दू लक्ष्मी नारायण मंदिर के ध्वस्तीकरण के आदेश पर रोक लगा दी है|मंदिर के ध्वस्तीकरण के लिए कराची पोर्ट ट्रस्ट द्वारा कार्यवाही की जा रही है|
चीफ जस्टिस मुशीर आलम ने नजीर पेश करते हुए कोर्ट के नाजीर को मंदिर के निरीक्षण के आदेश दिए हैं|नजीर द्वारा एक सप्ताह में यह रिपोर्ट दी जानी है|
गौरतलब है केयह मंदिर देश विभाजन से पहले बना था यहाँ चन्द्ररात +रक्षा बंधन गणेश पूजा आदि उत्सव मनाये जाते है| यहाँ मृत्यु के पश्चात के संस्कार भी कराये जाते हैं|यहाँ रोजाना लगभग २५० लोग विजिट करते हैं आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस एतिहासिक मंदिर का बाहरी भवन खंडहर होता जा रह है|
.