Ad

मुसलमानों में बहुविवाह और ‘निकाह हलाला’ प्रथा की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट के पांच जज परखेंगे

(नई दिल्ली)मुसलमानों में बहुविवाह और 'निकाह हलाला'
 प्रथा की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट के पांच जज परखेंगे  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि
 वह मुसलमानों में बहुविवाह और 'निकाह हलाला' प्रथा की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए पांच न्यायाधीशों की
 संविधान पीठ का गठन करेगा। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने वकील अश्विनी उपाध्याय, जिन्होंने इस मुद्दे पर एक जनहित याचिका दायर की है, की दलीलों पर ध्यान दिया कि पिछले न्यायाधीशों के दो
 न्यायाधीशों के रूप में एक नई पांच-न्यायाधीशों की पीठ गठित करने की आवश्यकता थी। संविधान पीठ - न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और
 न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता - सेवानिवृत्त हो गए हैं। “बहुत महत्वपूर्ण मामले हैं जो पांच-न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष लंबित हैं। हम एक का गठन करेंगे और इस मामले को ध्यान में रखेंगे, ”सीजेआई ने कहा। उपाध्याय ने पिछले साल दो नवंबर को भी इस मामले का
 जिक्र किया था।