Ad

संत कृपाल सिंह जी महाराज की स्मृति में समाज सेवा के कार्य कराये

रूहानी सत्संग सावन आश्रम में आज
रक्त दान शिविर में सरकारी डाक्टरों की टीम ने २६ श्रधालुओं से रक्त दान स्वीकार किया और दन्त रोग चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में दांतों की जाँच की और दवाएं भी बांटीं|
मिशन के मेरठ शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र कपूर ने बताया की दिल्ली मुख्यालय से आये दुर्गेश जी ने सत्संग करके सगत को निहाल किया|
उन्होंने कहा की अंतर्मुख होकर ही ईश्वर को पाया जा सकता है\और इसके लिए दिन में कम से कम ढाई घंटे का समय ध्यान+ पूजा के लिए देना आवश्यक है|
श्री कपूर ने बताया की कृपाल सिंह जी महाराज ने 21 अगस्त को मनुष्य के शरीर रूपी चोला त्यागा था उनकी ३६वी पुन्य तिथि की स्मृति में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है|
गौरतलब है की कृपाल सिंह जी महाराज रक्षा लेखा विभाग में उपनियंत्रक के पद से सेवानिवर्त हुए थे१९५० में उन्होंने रूहानी सत्संग की स्थापना की और

एक अगस्त १९७४ को पार्लिअमेंट को संबोधित करने वाले पहले अध्यात्मिक गुरु बने|

उन्होंने अनेकों विश्व धर्म सम्मेलनों की अध्यक्षता भी की|
पी एल शर्मा अस्पताल के डाक्टर आर के तोमर की अध्यक्षता में ललित+पुष्पेन्द्र+धर्मेन्द्र+आँचल ने ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया जबकि डाक्टर रोहित अरोरा+ चारू +पुष्प शर्मा ने डेंटल केम्प का संचालन किया|विनीत पुजारा+मीरा बहन+ सुरेंद्रा कपूर+किशन+हरभगवान+शाम लाल+प्रदीप चावला+विनीत+राज कुमार अरोरा+अरुण शर्मा+और अश्चरज लाल आनंद ने भी पुत्र और पोत्रों के साथ सेवा की

जिला अस्पताल की ब्लड बैंक काउंसलर आँचल ने बताया की आज के ये २६ यूनिट रक्त को मिला कर जनवरी माह से अब तक १५ केम्पों में ५९३ यूनिट रक्त प्राप्त किया जा चूका है|

Comments

  1. Edna says:

    hi!,I like your writing so a lot! share we keep up a correspondence extra approximately your article on AOL? I need a specialist in this area to resolve my problem. Maybe that is you! Taking a look ahead to peer you.

  2. Thanks like your संत कृपाल सिंह जी महाराज की स्मृति में समाज सेवा के कार्य कराये | Jamos News and Features