Ad

सच्चे प्रभु – प्रेमी की नौ निशानियाँ हैं:हज़रत शम्स तबरेज़

आशिकां रा नौ निशानस्त ऐ पिसर ।
आह सर्द – ओ – रंग ज़र्द – ओ – चश्म तर ।
कम खुर्दन – ओ – कम गुफ्तन – ओ – ख्वाबश हराम ।
बेकरारी – ओ – ज़ारी – ओ – नाला मुदाम ।

Rakesh khurana


अर्थ: हज़रत शम्स तबरेज़ ने प्रभु – प्रेम के संताप के बारे में अपने शिष्य मौलाना रूम को बताया कि प्रभु – प्रेमी को किन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है । वो फरमाते हैं :सच्चे प्रभु – प्रेमी की नौ निशानियाँ हैं – 1) वह हर वक्त ठंडी आहें भरता रहता है। 2)उसका रंग पीला पड़ जाता है । 3) उसकी आँखें भीगी रहती है । 4) वो कम खाता है । 5) कम सोता है । 6) उसे किसी पल चैन नहीं पड़ता । 7) वो बात नहीं कर सकता । 8) उसका दिल रोता है । 9) उसकी आत्मा विलाप करती है
हज़रत शम्स तबरेज़
प्रस्तुतिराकेश खुराना

Comments

  1. I Purchase of high quality wedding, your content, I really like

  2. “He turns not back who is bound to a star.”

  3. dish tv says:

    Never put off until tomorrow what you can do the day after tomorrow.