Ad

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा में राज्य अतिथि की वीआईपी सुविधाएँ

[चंडीगढ़]योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा में राज्य अतिथि की वीआईपी सुविधाएँ |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके बताया कि बाबा राम देव को हरियाणा में आयुर्वेद और योग के विस्तार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है |इसी के फलस्वरूप बाबा को राज्य अथिति का दर्जा दिया गया है|मालूम हो कि बीते दिनों बाबा स्वयं भारत सरकार के एक एवार्ड के लिए इंकार कर चुके हैं
गौरतलब है कि यह राज्य राज्य वैदिक सभ्यता और सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य निवास स्थान है।
और शब्द हरियाणा का अर्थ ही “भगवान का निवास” है जिसे संस्कृत शब्द हरि (हिन्दू देवता विष्णु) और अयण (निवास) से मिलाकर बनाया गया है
हिन्दू मतों के अनुसार महाभारत का युद्ध भी इसी प्रदेश के कुरुक्षेत्र में हुआ जहां भगवान श्री कृष्ण ने भागवत गीता का वादन किया|
इसीलिए यहां आयुर्वेद और योगा का विशेष महत्व और लगाव होना स्वाभाविक है|चूंकि बाबा आज कल आयुर्वेद और योगा के विश्व भर में ब्रांड एम्बेसडर बन कर उभरे हैं इसीलिए इस प्रदेश में उन्हें सम्मान दिया जा आरहा है
लेकिन आजकल देश भर में वीआईपी कल्चर के खिलाफ हवा चल रही है जिसके मध्यनजर एक योगी को राज्य अथिति की सुविधाएँ कुछ अटपटी लग सकती हैं
वैसे राज्य अथिति की सुविधाएँ देने की यह कोई नई परम्परा नहीं है इससे पूर्व देश भर में यह सुविधा दी जाती रही हैं
हरियाणा के राज्यपाल रहे जगन्नाथ पहाड़िया+मप्र में कैलाश सत्यार्थी +बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश +बिहार में नरेंद्र मोदी आदि अनेकों प्रतिभाओं को यह दर्जा दिया जाता रहा है | ऐसे में प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर बने बाबा राम देव को राज्य अथिति [स्टेट गेस्ट]बनाने से भारतीय जीवन शैली से जुड़े योग और आयुर्वेद को बढ़ावा ही मिलेगा लेकिन बाबा राम देव पर व्यवसाई होने का भी ठप्पा लगाया जा रहा है इसीलिए एक व्यवसाई के रूप में वीआईपी ट्रीटमेंट से अनेकों तन भृकुटि तन सकती है |