Ad

श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम तीर्थयात्रा 28 जून 2014 से 10 अगस्त तक चलेगी:बिमल जुलका

श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम यात्रा 28 जून 2014 से 10 अगस्त तक चलेगी
श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम यात्रा 28 जून 2014 को शुरू होगी तथा इसका समापन 10 अगस्त, 2014 को होगा।
सूचना एवं प्रसारण सचिव की बैठक में यह जानकारी दी गई |
श्री अमरनाथ की कठिन यात्रा के बारे में तीर्थयात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना और प्रसारण सचिव श्री बिमल जुलका ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की यह जे & के राज्य‍पाल एवं श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के अध्य़क्ष श्री एन एन वोहरा के अनुरोध पर आयोजित की गई।
बैठक के दौरान श्री जुलका ने यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया+ पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थय प्रमाण पत्र की आवश्यकता + तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थ यात्रि क्या् करें अथवा क्या न करें आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
विचार-विमर्श के दौरान श्री जुल्का ने बताया कि यात्रा 28 जून 2014 को शुरू होगी तथा इसका समापन 10 अगस्तन, 2014 को होगा। इस बारे में जागरूकता बढाने के लिए मंत्रालय द्वारा दूरदर्शन तथा ऑल इं‍डिया रे‍डियो के माध्यम से भी सुनियोजित अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों के विषय में या‍त्रियों को अवगत कराया जायेगा।
श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के सीईओ श्री आर के गुप्ता एवं मंत्रालय, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।