Ad

भारत के राष्ट्रपति ने १४ अप्रैल को मनाये जाने वाले पांच त्योहारों की बधाई दी

[नई दिल्ली]भारत के राष्ट्रपति ने १४ अप्रैल को मनाये जाने वाले पांच त्योहारों की बधाई दी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज [१]विशु[२]रोंगाली बिहु[३]वैसखादी[४]पुथांदु पिराप्‍पु+नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर बधाई दी
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले विशु, रोंगाली बिहु, वैसखादी, पुथांदु पिराप्‍पु और नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर अपने संदेश में कहा –
“विशु, रोंगाली बिहु, वैसखादी, पुथांदु पिराप्‍पु और नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। देश के विभिन्‍न भागों में मनाए जाने वाले ये त्‍योहार हमारी समृद्धि और वि‍विध संस्‍कृति की एकता को दर्शाते हैं। हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष में ये त्‍योहार हमारे देश की बहुवादी विरासत को और मजबूत बनाएंगे। ये त्‍योहार हमारे देश में शांति, प्रगति और समृद्धि लाने के लिए कार्य करने को प्रेरित करते हैं।”