Ad

अकालियों ने जालंधर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल का पुतला फूँका

[जालंधर,पंजाब]सीस गंज गुरूद्वारे के छबील [प्याऊ] को तुड़वाने से आक्रोशित अकालियों ने जालंधर में केजरीवाल का पुतला फूँका
“आप” पार्टी के खिलाफ अकाली दल ने दिया धरना|
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एसवाईएल के मसले पर दोहरा रवैया अपनाने तथा दिल्ली के एक गुरूद्वारे में बुलडोजर चलवाने का आरोप लगाते हुए पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया तथा दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केजरीवाल का पुतला भी जलाया ।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष गुरचरन सिंह चन्नी की अगुवाई में शिअद कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष केजरीवाल के खिलाफ धरना दिया ।
चन्नी ने केजरीवाल को बाहरी बताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने दिल्ली स्थित गुरूद्वारा सीसगंज में बुलडोजर भेज दिया और प्याउ को तुड़वा दिया, वह व्यक्ति किसी का भला कैसे कर सकता है ।
इस दौरान शिअद नेता ने यह भी कहा कि पंजाब के साथ केजरीवाल छलावा कर रहे हैं । पंजाब आने पर कहते हैं कि यहां का पानी किसी को नहीं दिया जाना चाहिए और यहां से जाते ही कहना शुरू कर देते हैं कि हरियाणा को पानी मिलना ही चाहिए ।
उन्होंने कहा कि केरजीवाल का यह दोहरा रवैया नहीं चलने वाला है । पंजाब की अवाम भी अब केजरीवाल के झूठ और धोखे से वाकिफ हो चुकी है ।
केजरीवाल का पुतला जलाते वक्त कुछ कार्यकर्ताओं ने जेब कटने का आरोप भी लगाया