Ad

सपा नेत्री डॉ सरोजिनी १५००० लोगों को स्वाइन फ्लू की निशुल्क दवा पिलाएंगी:सरकार का दावा दवाएं हैं पर्याप्त

[मेरठ]सपा नेत्री डॉ सरोजिनी अग्रवाल १५००० लोगों को तीन दिन में स्वाइन फ्लू की निशुल्क दवा पिलाएंगी
समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री डॉ सरोजिनी अग्रवाल ने १५००० लोगों को स्वाइन फ्लू की दवाई पिलाने की घोषणा की |इस कड़ी में आज एक शिविर भी लगाया गया |
विधान परिषद सदस्या डॉ सरोजिनी अग्रवाल के डॉ सरोजिनी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से तीन दयानंद नर्सिंग होम में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है डॉ सरोजिनी ने बताया के पूरे देश और उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू की भयंकर बीमारी है इसीको ध्यान में रख कर इस शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर तीन दिन तक चलेगा डॉ राजेश कुमार सिंह के अनुसार १५००० लोगों को होमियोपैथी विशेष्ज्ञों द्वारा निशुल्क दवा पिलाई जाएगी |डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल +तुषार गुप्ता+राकेश चौहान आदि भी उपस्थित थे
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी से निपटने के लिए पर्याप्त दवाएं हैं और राज्य सरकार की ओर से मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं।
संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा कि स्वाइन फ्लू की वजह से घबराने की जरूरत नहीं है। जो लोग कह रहे हैं कि इस बीमारी से सैकडों लोगों की मौत हो गयी है, वे गलत कह रहे हैं। हमने इस बीमारी से निपटने के लिए सभी इंतजाम किये हैं और हमारे पास पर्याप्त दवाएं हैं।