Ad

कांग्रेस विहीन लोकसभा में आज एमईऐ सुषमा स्वराज ने ललितमोदी काण्ड में खुल कर अपना बचाव किया

[नयी दिल्ली]कांग्रेस विहीन लोक सभा में आज एम ई ऐ श्रीमती सुषमा स्वराज ने ललित मोदी काण्ड में खुल कर अपना बचाव किया |सुषमा ने कांग्रेस से प्रश्न किया कि क्या सोनिया गांधी स्वयं १७ वर्षों से कैंसर पीड़ित ललित मोदी की बेकसूर +निर्दोष पत्नी को मरने को छोड़ देतीं|
आई पी एल के दागी मुग़ल ललित मोदी प्रकरण पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज कहा कि उन्होंने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन की नहीं बल्कि कैंसर से पीड़ित उनकी पत्नी की मदद की थी। इस मामले में विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही कांग्रेस अध्यक्ष के पाले में गेंद डालते हुए उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी उनकी जगह वह होतीं तो क्या वह उस महिला को मरने के लिए छोड़ देतीं।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ यदि एक कैंसर से पीड़ित महिला की मदद करना अपराध है तो मैं देश के समक्ष अपना गुनाह कुबूल करती हूं और इसके लिए सदन मुझे जो सजा देना चाहे , मैं भुगतने के लिए तैयार हूं।’’
उन्होंने साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘यदि सोनिया गांधी मेरी जगह होतीं तो क्या वे ऐसी कैंसर पीड़ित महिला को मरने के लिए छोड़ देतीं। यह बड़ा मानवीय संवेदना का मामला है। यह ललित मोदी की मदद करने का मामला नहीं है।’’ ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा करने के कारण अध्यक्ष की ओर से अपने 25 सदस्यों के निलंबन की कार्रवाई का सामना कर रहे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की गैर मौजूदगी में सुषमा ने लोकसभा में यह बयान दिया।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज देने का मैंने ब्रिटिश सरकार से कभी अनुरोध या सिफारिश नहीं की। यह आरोप असत्य, गलत और निराधार है।’’ हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केवल इतना कहा था कि यदि ब्रिटिश सरकार ललित मोदी को यात्रा के दस्तावेज देती है तो इससे हमारे दोनों देशों के रिश्ते खराब नहीं होंगे।’’