Ad

कोहली के विराट ७८ रनों से पाकिस्तान पर भारत कोलम्बो में भी अजेय रहा

मैन आफ दी मैच बने युवा कोहली के विराट ७८ नाबाद रनों के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ८ विकेट से हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप (ट्वेंटी-20 और 50 ओवर) मे पाकिस्तान पर अजेय स्थिति को बनाए रखा है।भारत ने पाकिस्तान से मिले 129 रनों के मामूली लक्ष्य के सामने तीन ओवर शेष रहते 17 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे गौतम गंभीर कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले ही पाकिस्तान के गेंदबाज रजा हसन के हाथों बोल्ड हो गए।टीम के । सहवाग 29 रन बनाने के बाद भारत की दूसरी विकेट के रूप में शाहिद आफरीदी की गेंद पर उमर गुल को कैंच थमा बैठे। वीरेंदर सहवाग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की ही तरह बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। युवराज ने विराट का अच्छा साथ निभाते हुए दो चौकों की मदद से नाबाद 19 रनों की पारी खेली।भारतीय बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम इंडिया ने 2007 विश्व कप के बाद पहली बार सुपर-8 दौर में जीत हासिल की है। 2007 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम 2009 और 2010 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।यही नहीं, इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप (ट्वेंटी-20 और 50 ओवर) में पाकिस्तान पर अजेय स्थिति बनाए रखा है।भारत के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे अपने अंतिम सुपर-8 मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट महज 1.2 ओवर में इमरान नजीर (8) के रूप में खोया। नजीर पठान की गेंद पर पगबाधा हुए और दो चौंकों की मदद से आठ रन ही जोड़ सके और बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए।इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मोहम्मद हफीज महज 15 रन पर विराट के हाथों बोल्ड हो गए।पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी मैदान पर काफी गर्मजोशी के साथ तो उतरे मगर महज 14 रनों की पारी में बालाजी की गेंद पर सुरेश रैना को कैंच थमा बैठे।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया। युवराज ने 16 रन देकर नासिर जमशेद (4) और कामरान अकमल (5) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।विश्वकप ट्वेंटी-20 के अपने ग्रुप दो के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का एक भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया।बल्लेबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक समय में पाकिस्तानी टीम महज 59 रनों पर अपने महत्वपूर्ण पांच विकेट गंवा चुकी थी। भारतीय टीम में पहले कहा जाता था कि सचिन जैसा ही जज्बा अब विराट कोहली के लिए दिखता नज़र आ रहा है.
मौजूदा दौर के . टी20 विश्व कप में कोहली ने 4 मैच में 2 अर्धशतकों के साथ 183 रन बना कर साबित किया है कि वे भारत के सबसे सफल बल्लेबाज है| गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों के औसत योग पर आउट हो गया. और भारत ने 17 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.|.भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सुपर आठ चरण में पाकिस्तान पर आठ विकेट की जीत दर्ज का श्रेय गेंदबाजों और युवा बल्लेबाज विराट कोहली को दिया। इस जीत की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद को जीवंत रखा है।

Comments

  1. Hello, just wanted to mention, I loved this blog post. It was practical. Keep on posting!