Ad

डीडीसीए विवाद में केजरीवाल खुद ही उलझे:आयोग ने जांच का सीधा प्रसारण माँगा

[नयी दिल्ली]डीडीसीए विवाद में केजरीवाल खुद ही उलझे:आयोग ने जांच का सीधा प्रसारण माँगा
डीडीसीए विवाद को उछाल कर अरविन्द केजरीवाल खुद ही उलझते जा रहे हैं|
डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित जांच आयोग के अध्यक्ष पूर्व सॉलीसीटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम ने सुनवाई को पारदर्शी बनाने के लिए इसका सीधा प्रसारण करने की जोरदार वकालत की है|
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी साफ करना चाहूंगा कि मैंने पहले ही सार्वजनिक जांच का वादा किया है। वह उपयुक्त स्थान पर होना चाहिए। मैं इसका टेलीविजन पर प्रसारण करने की पेशकश करना चाहता हूं ताकि दुनिया में कोई भी देख सके कि कैसे आयोग इस मामले से निपटने के लिए आगे बढ़ता है।’’
उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा माना है कि दुनिया के कई हिस्सों में जहां अदालत की कार्यवाही का टेलीविजन पर प्रसारण किया गया है, खासतौर पर ब्रिटेन और कनाडा में न्यायपालिका ने बिल्कुल पारदर्शी रहकर कुछ हासिल ही किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं देखता हूं कि क्यों किसी मामले में जिसमें क्रिकेट शामिल है और खासतौर पर जिसका दीर्घकालिक प्रभाव है उससे उसी तरीके से क्यों नहीं निपटा जाना चाहिए।भाजपा का आरोप है के कांग्रेस के इशारे पर कीर्ति आज़ाद और आप पार्टी ने अरुण जेटली को बदनाम करने के लिए यह मुद्दा उछाला है|भाजपा का यह भी दावा है के इस मामले में जेटली को यूं पी ऐ सरकार द्वारा पहले ही क्लीन चिट दी जा चुकी है