Ad

बाक्सर मैरीकाम ने किया मेडल पक्का

भारत की महिला बॉक्सर मैरीकॉम ने लंदन ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में ट्यूनेशिया की मारुआ राहाली को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया। मैरीकाम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबला 15-6 जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है|
पहला राउंड मैरीकॉम ने 2-1 से जीता। अगले राउंड को 3-2 से अपने पक्ष में कर मैरीकॉम ने अपनी बढ़त 5-3 कर ली। तीसरा राउंड विस्फोटकर प्रदर्शन का रहा जिसमें मैरीकॉम ने 6-1 से अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात दी। यानी तीन राउंड के बाद मैरीकॉम 11-4 से मुकाबले को काफी हद तक अपने पक्ष में कर चुकी थीं। अंतिम राउंड में मैरीकॉम ने से 4-2 जीत हासिल की और
इसी के साथ भारत का महिला बॉक्सिंग में एक मेडल पक्का हो गया है। अगर मैरीकॉम सेमीफाइनल मुकाबला हार भी गईं तो उन्हें कांस्य पदक जरूर मिलेगा। हालांकि मैरीकॉम से उम्मीद है कि वो सेमीफाइनल और फाइनल जीतकर भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनेंगी