Ad

भारतीय बाक्सर के साथ लन्दन ओलम्पिक में धोखा

भारतीय बाक्सर के साथ लंदन ओलिंपिक, 2012 में धोखा किये जाने का आरोप लगाया गया है 69 किलोग्राम वर्ग में भारत के बॉक्सर विकास कृष्ण की अमेरिकी मुक्केबाज एरोल स्पेंस पर जीत के फैसले को बदलते हुए बाद में उन्हें हारा हुआ बता दिया।अपना पूर्व के निर्णय को बदलते हुए भी विकास को अंको के आधार पर पराजित घोषित कर दिया गया है|
शुक्रवार देर रात खेले गए इस मैच में पहले विकास को 13-11 से जीता हुआ बताया गया था। लेकिन मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद मैच का नतीजा पलटते हुए विकास को 15-13 से हारा हुआ बता दिया गया।
भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस मुद्दे पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। भारतीय दल को लगता है कि विकास कृष्ण के साथ नाइंसाफी हुई है। भारतीय ओलिंपिक संघ के सदस्य तरलोचन सिंह ने कहा है कि टीवी पर साफ लग रहा था कि विकास कृष्ण अमेरिकी मुक्केबाज पर भारी पड़ रहा था।

Comments

  1. Andrew Pelt says:

    If you’re still on the fence: grab your favorite earphones, head down to a Best Buy and ask to plug them into a Zune then an iPod and see which one sounds better to you, and which interface makes you smile more. Then you’ll know which is right for you.