Ad

भारत ने इंग्लैंड को मोहाली में हरा कर सीरीज को ३-१ से कब्जाया :रैना मैन आफ दी मैच

मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में महिंदर सिंह धौनी ने टास जीता और धाकडों ने इंग्लैंड को पञ्च विकेट्स से धो कर ३-१ से सीरीज पर धाक जमाई| सुरेश रैना को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया| और १२० अंको के साथ रैंकिंग में भी टाप पर पहुंचे

भारत ने इंग्लैंड को मोहाली में हरा कर सीरीज को ३-१ से कब्जाया :

सुरेश रैना के ७९ बाल्स पर नौ चौके व एक छक्के से शानदार ८९ रनों और रोहित शर्मा के ८३ की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को मात्र ४७.५ ओवरों में 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के सात विकेट्स पर २५७ रन के जवाब में टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर२५८ रन बनाये | भारत अब पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ आगे है।इंग्लैंड की हार के पीछे टास हार के अलावा उनके खिलाड़िओं के मिस फील्डिंग भी रही|
खासकर जोए रूट ने बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रूट ने 57 रनों की नाबाद पारी खेली। एलिस्टर कुक ने और केविन पीटरसन ने 76-76 रनों की पारी खेली। एलिस्टर कुक को अश्विन ने जबकि पीटरसन को ईशांत ने पवेलियन भेजा। हालांकि इयोन मॉर्गन सस्ते में निपट गए, उन्हें तीन रन के निजी स्कोर पर अश्विन ने आउट किया।
टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह पराजित हो चुके मोहिंदर सिंह धौनी २०-२० के बाद इस वन डे सीरीज में भी धनी साबित हुए हैं लेकिन इसने एक प्रश्न को पुनः खडा कर दिया है जिसके जवाब में टेस्ट और वन डे में अलग अलग जरूर हो गए हैं|एक बार लिजेंड कपिल देव ने कहा भी था कि मैदान के हिसाब से खिलाड़ी चुने जाने चाहिए |

Comments

  1. Sure, we (family members)might have liked to get been equipped to get kept my dad’s TC, having said that, none of us has the experience and/or garage place to keep it up and running in addition it really is so quite special that it’ll forever be at home at Moss Motors, Ltd.