Ad

अंडर-17 यूपी चेस चैंम्पियन शिप में आगरा के संचय व मैनपुरी की मेधा ने ट्रॉफी के साथ यूपी टीम में जगह पाई

[मेरठ]अंडर-17 यूपी चेस चैंम्पियन शिप में आगरा के संचय व मैनपुरी की मेधा ने आधे आधे अंक ज्यादा लेकर ट्रॉफी उठाई|मेरठ के सबसे युवा उभरते हुए खिलाडी का पुरस्कार सेंट थामस स्कूल छीपी टैंक के विनायक दत्त व के एल इण्टरनेशनल के उत्कर्ष वत्स को दिया गया।
राधा गोविन्द इंन्जिनियरिंग कालेज में चल रही तीन दिवसीय यूपी स्टेट अंडर-17 चेस टूर्नामेंट का विधिवत समापन हुआ | आगरा के संचय दुबे व मैनपुरी की मेधा चैहान को क्रमश बालक व बालिका वर्ग में विजेता घोषित किया गया |
इस टूर्नामेंट में यूपी की अंडर-17 की बालक व बालिका वर्ग की टीम की भी घोषणा की गई।
टीम में बालक वर्ग में संचय दुबे व पार्थ जैन एवं बालिका वर्ग में मेधा चैहान व दिव्यांशी गोयल पटना में दिसंबर में होने वाली नेशनल चेस टूर्नामेंट में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टूर्नामेंट में अंडर-17 बालक वर्ग में आगरा के संचय दुबे साढे छह अंक लेकर प्रथम, गाजियाबाद के पार्थ जैन छह अंक लेकर द्वितीय, कानपुर के विकास निषद पांच अंक लेकर तृतीय, शाॅहजहांपुर के अंकित सेन पांच अंक लेकर चतुर्थ व मैनपुरी के ओम चैहान पांच अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में मैनपुरी की मेधा चैहान साढे चार अंक लेकर प्रथम, गाजियाबाद की दिव्यांशी गोयल चार अंक लेकर द्वितीय, मेरठ की आयुषी त्रिपाठी साढे तीन अंक लेकर तृतीय, गाजियाबाद की आरती सिंह तीन अंक लेकर चतुर्थ व वाराणासी की आयुषी जायसवाल तीन अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही।
बालक वर्ग में मेरठ के द ऐवेन्यू पब्लिक स्कूल से विशाल पंवार साढे चार अंक लेकर प्रथम, के एल इण्टरनेशनल स्कूल के आदित्य कपिल चार अंक लेकर द्वितीय व द ऐवेन्यू पब्लिक स्कूल के अभिषेक वैध चार अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। मेरठ के खिलाडियों में बालिका वर्ग में द मिलेनियम स्कूल की विदुषी अग्रवाल तीन अंक लेकर प्रथम, डी ए वी स्कूल की इशिका गर्ग ढाई अंक लेकर द्वितीय व इसी स्कूल की स्वस्तिका कौशिक भी ढाई अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।
बालक व बालिका वर्ग में सबसे कम उम्र के केन्द्रीय विधालय डोगरा लाईन्स के संयम शर्मा व सोफिया गल्र्स स्कूल की तृप्ति त्यागी को भी पुरस्कृत किया गया।
यूपी टीम की घोषणा इलाहाबाद से आये चीफ आर्बिटर आशीष कुमार द्विवेदी ने की।
विजेता खिलाडियों को राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इस्टीटयूशन्स के चेयरमैन योगेश त्यागी व मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार त्यागी ने वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन डाॅ अनिल शर्मा ने किया। टूर्नामेंट के समापन पर जिला चेस स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार व सचिव विनीत त्यागी ने सभी अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त किया। आशाराम त्यागी, पीआरओ डाॅ अमित शर्मा, विवेक त्यागी, मुकेश त्यागी, मुकेश शर्मा, आशीष, तरूण व कशिश, प्रीति त्यागी, ज्ञानेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।