Ad

Tag: “National Press Day” celebrations

उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र की पहचान बताया

उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस का उद्घाटन किया और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र की पहचान बताया उपराष्ट्रपति ने कहा कि कानून के चारों कोनों में भाषण और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता हमारी लोकतांत्रिक पहचान को परिभाषित करती है
भारत के उपराष्‍ट्रपति ने कहा है कि भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अपनी कमजोरियों के बावजूद यह कार्यप्रणाली+ शक्ति+ संवैधानिक और लोकतांत्रिक राज्‍य संरचना की दृष्टि से एक शानदार मिसाल है। अन्‍य उदार लोकतांत्रिक देशों की भांति हमारी कार्यप्रणाली भी कार्यपालिका+ विधायिका और न्‍यायपालिका के बीच अधिकारों के विभाजन और प्रेस एवं मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर आधारित है।
राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद द्वारा आयोजित समारोह में ‘प्रेस की स्‍वतंत्रता और उसकी जिम्‍मेदारियां’ विषय पर उद्घाटन व्‍याख्‍यान देते हुए उन्‍होंने कहा कि कानून के चारों कोनों के भीतर अंतर्निहित भाषण और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का सिद्धांत हमारी लोकतांत्रिक पहचान को परिभाषित करता है। इन दोनों की गारंटी हमारे संविधान में मौलिक अधिकारों के रूप में दी गई है।
उन्‍होंने कहा कि मेरे विचार में प्रेस के लिए दो बातें महत्‍वपूर्ण हैं। प्रथम, प्रेस की आजादी के साथ युक्ति संगत विश्‍वास के साथ नीतिपरक आचरण और हमारे संस्‍थानों को सुदृढ़ करने वाले मूल्‍यों और प्राथमिकताओं का प्रकाशन जुड़ा हुआ है। दूसरे, माता-पिता और शिक्षकों के अलावा प्रेस का भी यह दायित्‍व है कि वह युवाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्‍यों के प्रति भी सूचित और शिक्षित करे।
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि हमें भारतीय मीडिया की शक्ति और विविधता पर गर्व है। इस बात के स्‍पष्‍ट संकेत हैं कि भारतीय मीडिया का निरंतर विकास होगा और वह नई डिजिटल संचार प्रौद्योगिकी का ध्‍यान पूर्वक इस्‍तेमाल करेगा और उसे अनुकूल बनाएगा।
photo caption
The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari with the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari releasing the souvenir, at the “National Press Day” celebrations, in New Delhi on November 16, 2013.
The Chairman, Press Council of India, Shri Justice Markandey Katju is also seen.
उप राष्ट्रपति सचिवालय के सौजन्य से

**