Ad

Tag: अंगूर खट्टे

ऍफ़ डी आई पर चर्चा में मायावती द्वारा सुषमा स्वराज को लोमड़ी कहे जाने पर सदन दस मिनट्स के लिए स्थगित

Indian Parliament

ऍफ़ डी आई पर जारी चर्चा के दौरान भाजपा और बसपा में तीखी नौंक झौंक के कारण कार्यवाही बाधित होती देख कर सदन के स्पीकर हामिद अंसारी ने राज्यसभा की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी| राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री अरुण जेटली के भाषण के पश्चात बसपा सुप्रीमो माया वती बोलने के लिए खड़ी हुई तब उन्होंने लोक सभा में श्रीमति सुषमा स्वराज के सी बी आई बनाम ऍफ़ डी आई के हवाले से श्रीमति सुषमा स्वराज को एक कहावत के माध्यम से लोमड़ी कह दिया |जिसके फलस्वरूप भाजपाई सांसद भड़क गए और उन्होंने मायावती को बोलने नहीं दिया और बसपा और कांग्रेस में मिली भगत के आरोप लागाने लग गए|संसदीय कार्यमंत्री कमल नाथ ने खड़े होकर मायावती का पक्ष लेते हुए कहा कि खट्टे अंगूर की कहावत कई बार प्रयोग की जाती रही है इसीलिए यह अनपार्लिअमेंट नहीं है मगर स्पीकर ने इसके अपोसिट रूलिंग दी इसके पश्चात पुनह मायावती ऍफ़ डी आई के लिए आयोजित चर्चा में अपने ऊपर लगे सी बी आई के दबाब के आरोपों का ही स्पष्टीकरण देने लगे और इसके लिए भाजपा को दोषी ठहराया |इससे पुनः भड़क कर भाजपा के सांसदों ने इसका विरोध शुरू कर दिया|इसके फलस्वरूप व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदन की कार्यवाही दस मिनट्स के लिए स्थगित कर दी|