Ad

Tag: अक्षय कुमार

अक्षय[राजीवहरिओमभाटिया]ने दो दशकों में दो हज़ार करोड़ की कमाई वाले हैशटैग के लिए धन्यवाद दिया

बॉबी गर्ल डिम्पल कपाडिया + सुपर स्टार [स्वर्गीय]राजेश खन्ना की सुपुत्री स्टार ट्विंकल के पति और चांदनी चौक वासी अक्षय कुमार आज कल सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। इस मीडिया ने सुपर खिलाडी अक्षय को[ राजीव हरि ओम भाटिया] 2000 करोड़ की कमाई वाला टैग लगा कर बालीवुड में सबसे आगे कर दिया है|यह हैशटैग अक्षय के फैन्स ने बनाया और इसके तहत यह जानकारी दी कि अब 100 करोड़ क्लब भूल जाओ, अक्षय कुमार ने अब तक अपनी फिल्मों से 2000 करोड़ रुपए कमा लिए हैं जो कि बॉलिवुड में पहली बार हुआ है।अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, ‘अपनी जिंदगी में आप सभी को पाकर मैं धन्य हो गया हूं। खासतौर पर मेरे फैंस क्लब का शुक्रिया जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। आप सभी कि वजह से अक्षय 2000 करोड़ का टैग कामयाब हो सकागौरतलब है कि अक्षय ने एक साल में चार हिट फिल्में दी हैं। यही नहीं, हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म स्पेशल 26 अब तक 25 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। अक्षय की फिल्मों ने अब तक कुल 2000 करोड़ की कमाई कर ली है|

जमोस न्यूज डॉट काम परिवार की तरफ से बधाई |

ट्विटर पर ये टॉप ट्रेंड में है अभी तक 2000 करोड़ की कमाई के इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन अक्षय ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को शुक्रिया अदा करके अनोपचारिक स्वीकृति दे दी है|
गए. साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से अक्षय ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. अक्षय को फिल्म ‘खिलाड़ी’ से असली पहचान मिली.पहले उन्होंने केवल एक्शन और डांस वाली फिल्मों से लोकप्रियता पाई लेकिन उसके बाद सफलता उनके कदम चूमती गई और सभी प्रकार की फिल्मे [जोकर+चांदनी चौक टू चाइना को छोड़ कर ]हिट होती गई|
अक्षय ने सफल फिल्मों की हैट्रिक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. ‘नमस्ते लंदन’, ‘हे बेबी’ और ‘भूल भूलैया’ अक्षय कुमार की ये वो तीन फिल्में थी जो 2007 में हिट रहीं|. 2008 में आई ‘सिंह इज किंग’ ने अक्षय को बॉलीवुड का किंग बना दिया. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही. इसके बाद से अक्षय की कई फिल्में सुपर हिट भी रहीं तो कई फ्लॉप भी रहीं.
‘हाउसफुल’, ‘हाउसफूल टू’, ‘राउडी राठौड़’, ‘ओ माई गॉड’, ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों ने अक्षय पर बेशुमार दौलत बरसाई.
पिछले साल आई फिल्म ‘राउडी राठौड़’ तो ब्लॉकबस्टर साबित रही. फिल्म डेढ़ सौ करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई. अक्षय की सबसे ताजा फिल्म ‘स्पेशल छब्बीस’ है जो जबरदस्त कमाई कर रही है|
अक्षय की कमाई का मीटर चालू है. अभी तो सिर्फ दो दशकों में 2000 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. 2000 करोड़ की कमाई करके अक्षय ने फिर साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी हैं.|एक वक्त था जब अक्षय मुम्बई में युवाओं के लिए मार्शल आर्ट की शिक्षा के लिए संसथान खोलना चाहते थे मगर उस समय लगाई गई राजनीतिक अडचने अब दूर हो पाएंगी

फिल्मो से जुड़े विवाद जब तक है जान + सन ऑफ सरदार और ‘खिलाड़ी ७८६ के लिए लक्की होंगें ?

कहा जता है कि विवाद फिल्मों के लिए लकी साबित हो रहे हैं इसीलिए तीन बड़ी फिल्मों से विवाद जुड़ने से इन फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही हिट होने की भविष्य वाणी होने लगी है| जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ के साथ खिलाड़ी ७८६ को लेकर विवाद जुड़ गए हैं|जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ के रिलीज किये जाने के मामले में शह और मात के खेल में अजय देवगन को पहली मात मिल गयी है। अजय देवगन जिस बात को आधार बनाकर कोर्ट गए थे कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है। देवगन ने अपनी याचिका में यशराज फिल्म्स पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाने का आरोप लगाया था। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के हीरो शाहरुख़ खान पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया|कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ ऐक्टर अजय देवगन की इस याचिका को खारिज कर दिया है।
वर्तमान में अजय देवगन को सरवाईवल के लिए जल्द ही एक अदद हिट फिल्म चाहिए और उधर यश चोपड़ा की मृत्यु के पश्चात शाहरुख़ खान की भावनाएं भी फिल्म से जुड़ी है|इसीलिए ये दोनों ही अपनी फिल्म पहले और ज्यादा से जयादा स्क्रीन पर रिलीज चाहते हैं| लेकिन इस छेत्र में यश बैनर आगे निकल गया है|
सीसीआई ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई आधार नहीं है। यश जौहर प्रोडक्‍श्‍ान ने अपनी स्थिति का अनुचित लाभ नहीं उठाया है। उन्होंने उतने ही प्रयास किए हैं जितने की कोई भी ग्रुप अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए करता है। अजय देवगन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने सीसीआई में अपील दायर कर कहा था कि यशराज फिल्म्स ने अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाते हुए एक्जिबिटर्स से कहा है कि वे शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ के लिए ज्यादा स्क्रीन उपलब्ध कराएं। ये दोनों फिल्मे पंजाबी कल्चर बेस्ड है इसीलिए इनमे दर्शकों के बाँट जाने का खतरा माना जा रहा है| सम्भवत इसीलिए जब तक है जान के वितरक+निर्माता और प्रोमोटर्स कोई रिस्क न लेकर ज्यादा से जयादा स्क्रीन बुक करा रहे है|जाहिर है ऐसे में सन आफ सरदार के लिए स्क्रीन कम पड़ रही हैं|

फिल्मो से जुड़े विवाद जब तक है जान + सन ऑफ सरदार और ‘खिलाड़ी ७८६ के लिए लक्की होंगें ?


यह दोनों ही फिल्में दीवाली के दिन रिलीज हो रही हैं। सन आफ सरदार और जब तक है जान की इस लड़ाई में अब सलमान खान भी कूद पड़े हैं। सलमान और शाहरुख में पुराना छत्तीस का आंकड़ा है|ऐसे में यश राज फिल्म और अजय देवगन फिल्म में खींचतान के चलते सलमान ने भी अजय से अपनी दोस्ती निभाते हुए अजय के कंधे पर बंदूक रख सीधा निशाना शाहरुख पर साधा है।इस पूरी लड़ाई के चलते अजय देवगन ने कहा कि मैं विलन नहीं हूं।अजय देवगन का कहना है कि मुझे मालूम है कि कानूनी नोटिस के बाद मुझे विलन का रोल निभाना पडे़गा। सन आफ सरदार और जब तक है जान के बीच यह निष्पक्ष लड़ाई है। मैं चाहता हूं दोनों फिल्में अच्छा काम करें और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें।अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म

‘खिलाड़ी 786’ पर मनसे का विरोध

के एक सीन को फिर से शूट किया जाना था। इसके लिए मुंबई के कॉलेज में फिल्म का सेट लगाया गया। इस सीन में अक्षय कुमार की भूमिका नहीं थे। सूत्रों के अनुसार जिस समय फिल्म की शूटिंग चल रही थी उस समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आकर शूटिंग रोकने की बात कही। उन्हें इस फिल्म के नाम पर आप‌त्ति है। टाईटल में ७८६ के अंकों को इस्लाम में पाक माना जाता है| शूटिंग में मौजूद लोगों ने विवाद को आगे न बढ़ाते हुए शूटिंग रोक दी। अब यह देखना है कि अक्षय कुमार इस मामले को किस तरह से ‌निपटाते हैं। मनसे के कार्यकर्ता पहले भी अलग-अलग वजहों से कई फिल्मों की शूटिंग रोकते रहे हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म सात दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म के नाम की वजह से अक्षय कुमार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फिल्म के प्रमोशन के लिए आमंत्रित कर रखा है। उनका कहना है कि यह नाम इस्लाम के लिए पाक है।

ओह माई गाड को जालंधर में कांग्रेस ने बैन कराया

अक्षय कुमार की नै फिल्म ओह माई गाड को पंजाब के जालंधर में बैन कर दिया गया है|जालंधर महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को रिलीज हुई इस पिक्चर में धार्मिक भावनाएं आहात किये जाने की शिकायत की और विरोध प्रदर्शन भी किया|इसमें अक्षय को एक भगवान के रोल में दिखाया गया है|जबकि दूसरे कलाकार परेश रावल के कुछ डायलाग्स को हिन्दू ड्रम पार आघात बताया गया है|कुछ डायलाग्स इस प्रकार हैं|परेश रावल स्वयम भगवान बनने के लिए दुकानदार से कहता है कि
[१]एक दर्ज़न बड़े पेट वाले गणपति दे
[२] आठ बाडी बिल्डर हनुमान दे[३]पांच टायगर वाली दे शेराँ वाली
[४]ढाई सौ वाला कृष्ण दे अब बोनस में तीन साईँ बाबा मिलेगा क्या |
इसके अलावा दारू को गंगा जल कहा जाना+पवित्र ज्योती दिखाए जाने के अलावा कलाकारों द्वारा स्वयम को भगवान कहना भी एतराज़ का कारण बना है|

ओह माई गाड को जालंधर में कांग्रेस ने बैन कराया


लगता है कि अक्षय का विवादों से पुराना नाता है|पहले रवीना टंडन+ शिल्पा शेटी+ रेखा आदि फिल्मो की नाईकाओं के साथ रोमांस के किस्से हवा में तैरते रहते थे तो उसके बाद फिल्मो पर भी विवाद होने लग गए
[१]किंग इज सिंह[२] चांदनी चौक टू चाइना [३] और अब ओह माई गाड पर विवाद उठ खड़ा हुआ है |पहली और तीसरी फिल्म पर धर्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया गया है तो दूसरे नंबर की फिल्म पर अपने ऊपर एक चीनी बदमाश से पेशाब करवाने पर शोर शराबा हो चुका है|

ओह माई गाड

ओह माई गॉड कांजी विरुद्ध कांजी नामक गुजराती नाटक पर आधारित है| यह फिल्म धर्म के नाम पर होने वाले व्यवसायीकरण जैसे मुद्दों पर बहस करती है | यह एक व्यावसायिक फिल्म है, जिसकी एक नजर उन संवेदनशील दर्शकों पर है, जो ईश्वर में आस्था रखते हैं और इसीलिए वे कभी उन लोगों में शामिल नहीं होंगे, जो ईश्वर पर सवाल उठाते हैं। खुद सवाल उठाना तो दूर की बात है। सोनाक्षी-प्रभुदेवा पर फिल्माया गो गो गोविंदा गाना कई म्यूजिक चार्ट पर है।

कथानक

कांजीभाई मेहता के किरदार में परेश रावल चोर बाजार में एंटीक स्टोर के मालिक हैं जो भगवान में विश्वास नहीं करता है और जो विश्वास करता है उन्हें लूटने में पीछे भी नहीं रहता। फिल्म के ओपनिंग में कांजीभाई बहुत ही चालाकी से एक राजस्थानी सेठ को बेवकूफ बनाता है। उसे उसके गहनों के बदले भगवान की मूर्ति बेचकर, जो खुद उसने बहुत ही कम दाम में खरीदी थी।
पर जब भूकंप के दौरान उसके अकेले की दुकान तहस-नहस हो जाती है तो वो उसका इंश्योरेंस क्लेम करने बीमा कंपनी जाता है। कंपनी उसे ये कहकर भगा देती है कि भगवान की मर्जी से हुए हादसों का बीमा कवर नहीं है। परेशान और दिवालिया हो चुका कांजीभाई भगवान और बीमा कंपनी दोनों पर ही केस फाइल कर देते हैं, ये कहते हुए कि इनमें से किसी एक को तो उसके नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी।
कोर्ट में भगवान के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने पर उसका सामना करने खड़े हो जाते हैं कई साधु, मौलवी और पुजारी जिनमें से एक स्वामी के किरदार में हैं मिथुन चक्रवर्ती जो हर बार खुद को भगवान का सेल्समैन और धर्म को धंधा कहने पर अपनी नाक फुला लेते हैं। इसी दौरान उसके घर एक नया और अनोखा मेहमान आता है कृष्ण वासुदेव यादव जिसके किरदार में है अक्षय कुमार।यह किरदार कांजीभाई को इस अनोखी कानूनी लड़ाई में मदद करता है। उमेश शुक्ला लिखी और निर्देशित ‘ओह माई गॉड’ अंधविश्वास और जरूरत से ज्यादा धार्मिक रीति-रिवाजों और खुद ही बनाए हुए भगवान के दूतों का विरोध करती है। ये ज्यादा कुछ न कहते हुए मानो ज्यादा भड़काऊ होने से डरती है।
यहां काफी कुछ मजेदार भी है जैसे इसके डायलॉग। खास तौर पर जिद्दी और नास्तिक के किरदार में परेश रावल जो अपने इस मिशन के लिए पूरी तरह समर्पित हैं

m