Ad

Tag: अन्ना और अरविन्द केजरीवाल

कपिल सिब्बल के खिलाफ केजरीवाल के चुनाव का प्रचार भी करूंगा :अन्ना हजारे

अन्ना बाबू राव अन्‍ना हजारे ने आज चुटकी लेते हुए कहा कि अगर अरविन्द केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं तो मैं [अन्ना] उसका साथ दूंगा और अरविन्द अगर चांदनी चौक से कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव में उतरते हैं तो में उनके[अरविन्द] लिए प्रचार भी करूंगा|लगता है इसी एक चुटकी से अन्ना ने अपने और अरविंद केजरीवाल के बीच आ रही खटपट की खबरों को पूर्ण विराम लगा दिया|। आंदोलन को भ्रष्ट्राचार से मुक्त कराने का एक मात्र विकल्प बताने वाले वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि उनकी राहें राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर अरविंद से भले ही अलग है लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं तो वो उनका समर्थन करेंगे।
अन्ना ने ये भी साफ कर दिया कि वो चुनाव में अरविंद का समर्थन तो करेंगे लेकिन वो अरविंद के चुने प्रत्याशियों के लिए समर्थन जरुरी नहीं होगा| अन्ना ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि अरविंद की कोई शिकायत उनके सामने नहीं आई है। उसने अपना घर+परिवार का त्याग किया है। लेकिन अरविन्द के चुने हुए उम्मीदवार के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है| उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बारे में कहा कि अगर चांदनी चौक से सांसद कपिल सिब्बल के खिलाफ कोई भी चुनाव लड़ेगा तो वो उनका प्रचार करेंगे। अन्ना के मुताबिक कपिल सिब्बल ने ही जन लोकपाल बिल का विरोध किया था। और अगर अरविन्द कपिल के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो अन्ना अरविन्द का प्रचार भी करेंगे| अन्ना से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के मिलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी दोनों से कोई खास बात नहीं हुई है। अन्‍ना ने कांग्रेस पर भी वार किया और कहा कि सरकार ने देश को लूट लिया है| हर तरफ महंगाई से जनता का बुरा हाल है और देश में हालात काफी खराब हो चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि वह नवंबर में देश में घूमकर लोगों के बीच अपनी बात को पहुंचाएंगे।
उधर दूसरी तरफ टीम अन्ना भंग होने और समाजसेवी अन्ना हजारे से अलग होने के बाद उनके सहयोगी रह चुके अरविंद केजरीवाल मंगलवार को औपचारिक रूप से राजनीति से जुड़ने जा रहे हैं जब वह अपनी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे|श्री केजरीवाल ने सोमवार को अन्ना हजारे से भी मुलाकात की और बाद में कहा कि भले ही उनके रास्ते अलग हो गए हैं, लेकिन मंजिल एक है.

आंतरिक लोकपाल

श्री सिसौदिया ने कहा, पार्टी में आंतरिक लोकपाल होगा, जिसकी जिम्मेदारी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को दी जाएगी. उनके नाम की घोषणा भी मंगलवार को की जाएगी. केजरीवाल अपनी पार्टी के सदस्यों के नाम की घोषणा भी करेंगे.सिसौदिया ने यह भी कहा कि कार्यक्रम में पार्टी के चिन्ह भी सुझाए जाएंगे, लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग ही करेगा|.
अरविन्द केजरीवाल ने अन्ना से मुलाक़ात करके बताया

कपिल सिब्बल के खिलाफ केजरीवाल के चुनाव का प्रचार भी करूंगा :अन्ना हजारे

कि मैंने अन्ना से कहा कि मैं उनके सभी आंदोलनों में उन्हें समर्थन दूंगा.”उन्होंने मीडिया पर अन्ना हजारे और अपने बीच अनबन की रिपोर्ट देने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा, “हमारे बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं है. हमारे सम्बंध और संवाद जारी रहेंगे, हम मिलना जारी रखेंगे.”केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे उनकी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, “अन्ना हजारे ने पहले ही कहा है कि वह इसका हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि राजनीति अच्छी चीज नहीं है.”अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी कदम के बारे में निर्णय लेने के लिए कार्यकताओं से मुलाकात के सिलसिले में रविवार को दिल्ली पहुंचे थे\प्रेस कांफ्रेंस में एक प्रश्न में जब पूछा गया कि क्या शीला दीक्षित के ख़ास पवन खेडा ने उनसे राले गन सिधि में मुलाक़ात कि है तो उन्होंने कहा कौन पवन और मुलाक़ात काये के लिए|व्र्द्धावस्था के कारन अन्ना को पत्रकारों के प्रश्न सुनाने में परेशानी हो रही थी एक प्रश्न को दोबारा उनका कोई सहयोगी समझा रहा था

अदभुत अरविन्द करिश्माई केजरीवाल की पोलिटिकल पार्टी का क्या होगा?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक सोश्लाईट

ओये झल्लेया ये अन्ना हजारे को कौन से कीड़े ने काट लिया है?पहले अपनी ही संस्था इंडिया अगेंस्ट करप्शन की ऐसे की तैसी कर दी+फिर बाबा राम देव से गुप्त पींगें बढाने लग गए और अब हसाड़े बोल्ड अरविन्द केजरीवाल के पीछे ही पड़ गए हैं|अन्ना ने अब वोटरों को चेतावनी दी है कि इलेक्शन में अन्ना की फोटो और नाम के आधार पर वोटें माँगी जा सकती है| अन्ना के इस ब्लॉग का उत्तर तक देने से अरविन्द ने मना कर दिया है| हुन हसाड़े अदभुत अरविन्द करिश्माई केजरीवाल की पोलिटिकल पार्टी का क्या होगा?

झल्ला

श्रीमान जी आप जी कि बातों से तो लगता है कि आप जी के अन्ना बाबु राव हजारे ने अपने नाम और फोटो के इस्तेमाल के कापी राईट [सर्वाधिकार]अरविन्द से वापिस लेकर किसी और के नाम कर दिए हैं|अब तो आप जी के अदभुत जी को अपने ही करिश्मे से चुनावी समर में उतरना होगा|

अन्ना बाबु राव हजारे ने अपने नाम और फोटो के इस्तेमाल के कापी राईट [सर्वाधिकार]अरविन्द से वापिस लेकर किसी और के नाम कर दिए हैं|