Ad

Tag: अशोक चावला CCIAshokChawla

विमान किरायों की सीमा निर्धारण की उठ रही मांग के विरोध में आई सीसीआई

[नयी दिल्ली] विमान किरायों की सीमा निर्धारण की उठ रही मांग के विरोध में आई सीसीआई
सीसीआई ने इसे प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन बताया
सीसीआई के अनुसार, विमान किरायों में सीमा निश्चित करना प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन और बाजार की ताकतों की गतिविधियों पर दबाब होगा
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग[सीसीआई] के प्रमुख अशोक चावला ने उंचे हवाई किरायों पर अंकुश की मांग के बीच यह बात कही है।
चावला ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि इस तरह का कदम प्रतिस्पर्धा और नियमन मुक्त के सिद्धान्त की दृष्टि से अनैतिक होगा। चावला ने जोर देकर कहा कि बाजार ताकतों को परिचालन की अनुमति दी जानी चाहिए।
सीसीआई के चेयरमैन ने कहा कि विमान किरायों की सीमा तय करने की प्रतिस्पर्धा पक्ष में कोई जगह नहीं है और कीमतें बाजार ताकतों द्वारा तय की जानी चाहिए,