Ad

Tag: आडवाणी

देश विभाजन के पश्चात भारत आये आडवाणी, गुजराल और डाक्टर मन मोहन सिंह की देश भक्ति का अपमान

वरिष्ठ सिन्धी नेता लालकृष्ण आडवाणी [सिन्धी] ([laˑl kiɕəntɕən̪d̪ aˑᶑʋaˑɳiˑ] لعل ڪرشنا آڏواڻي);,को लेकर एक बार फिर से देश विभाजन के जख्मों पर सियासी बयानों से नमक छिड़का जाने लगा है| कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने बीजेपी के पी एम् इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी के सम्बन्ध में विवादित बयान दिया है.बीजेपी ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा है कि वह शकील के इस विवादित बयान का समर्थन करती है या नहीं। इस ब्यान बाज़ी से स्वर्गीय पी एम् इन्द्र कुमार गुजराल,वर्तमान पी एम् डाक्टर मन मोहन सिंह और बीजेपी के पी एम् इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी की देश भक्ति पर प्रश्न चिन्ह लगाने लग गए हैं|
राजस्थान के सीकर में एक किसान सम्मेलन में शकील अहमद ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी सेवा के बदले मेवा खाने की खातिर विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत आ गए| आडवाणी पीएम बनने के लिए पाकिस्तान से भारत आ गए|शकील अहमद के मुताबिक, ‘सिर्फ पैदा ही नहीं हुए वरन उनकी बीए तक की शिक्षा भी पाकिस्‍तान की है| अगर सचमुच आडवाणीजी को हिंदू समाज की सेवा करनी थी तो अपने घर में करते मगर वहां सेवा के बदले मेवा नहीं मिलता. एमपी, एमएलए, मंत्री और प्रधानमंत्री के उम्‍मीदवार नहीं होते.’
बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शकील अहमद के इस बयान को स्तरहीनबताते हुए इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है|. उन्होंने सीधे सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सफाई मांगते हुए सवाल किया है कि क्या ये कांग्रेस पार्टी का बयान है?गौरतलब है कि देश विभाजन के पश्चात लाखों हिन्दुओं को जब भारत सरकारसुरक्षा मुहैय्या नहीं करवा पाई तब उन्होंने वहां से पलायन किया और विस्थापित या शरणार्थी कहलाये मगर अपने परिश्रम से पुरुषार्थी बन कर देश के विकास में योगदान दिया|संतरी से मंत्री और फिर प्रधान मंत्री तक बने हैं|
देश विभाजन के पश्चात भारत आये आडवाणी, गुजराल और डाक्टर मन मोहन सिंह की देश भक्ति पर सवाल उठा कर लाखों विस्थापितों के भारत प्रेम को निशान बनाया जा रहा है|यह दुर्भाग्य पूर्ण है|और संभवत मुख्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने वाला है|राजनितिक हलकों में यह भी चर्चा है कि बीते दिन भाजपा के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस और जे डी यु को जवाब देते हुए कहा था कि देश के संत अगर पी एम् का चनाव नहीं करेंगे तो कया पकिस्तान में बैठा हाफ़िज़ सईद करेगा|इसके उत्तर में आज कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने जे डी यु का हौंसला बढाने के लिए यह बयाँ दिया है