Ad

Tag: आबकारी विभाग

यू पी में आबकारी विभाग की जरूरत ही क्या है

#आक्रोशितकांग्रेसी
ओए झल्लेया! ये योगी और मोदी ने बेरोजगारों के साथ क्या मजाक बना रखा है।नॉकरियाँ तो दे नही रहे उल्टे अब यूपी में आबकारी विभाग के 2% पद समाप्त करने पर तुल गए
ओए ठेके खोलते जा रहे हैं ।गांजा चरस इधर से उधर हो रहा है और ये विभाग में पद ही खत्म किये दे रहे है
#झल्ला
चतुर सुजान जी! शराब के ठेके अपनों के।नशे के तिजारती अपने ।तो फिर इस विभाग की जरूरत ही क्या है? थोड़ी बहुत छूट पर ही आप लोग नाक मुंह सिकोड़ने लग गए

आबकारी विभाग ने आज साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी

[मेरठ]आबकारी विभाग ने आज साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी|
आबकारी विभाग ने आज अवैध रूप से ढोई जा रही साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ सी/एस[ पेटी ]शराब पकड़ी| एक टैंकर में यह खेप थी |थाना टी पी नगर के हीरा लाल गोदाम के समीप बागपत रोड से हरियाणा रोहतक के [१]राजीव पुत्र रमेश कुमार [२]दीपक पुत्र राम किशन को गिरफ्तार किया गया है| इनके पास से तस्करी की यह शराब पकड़ी गई है|इसकी कीमत ६ लाख ४६ हज़ार बताई गई है| निरीक्षक अरविन्द मौर्य ने बताया कि एक सी एस/पेटी में ४८ पौव्वे होते हैं |इसे बिक्री के लिए अरुणाचल ले जाया जा रहा था |इसका बाजार भाव छह लाख ४८ हजार रुपये हैं |गुड वर्क दर्ज करने वाली आबकारी विभाग की इस टीम में [अ]निरीक्षक अरविन्द मौर्य[आ] सेक्टर एक के निरीक्षक राजेश सिंह[ई]और सेक्टर तीन के शैलेश कुमार थे |
बरामद शराब का विवरण निम्न है:
[१]१४४ सी एस बेस्टो व्हिस्की [निप]
[२]४८ सी एस पार्टी स्पेशल
[३]२० सी एस इम्पैक्ट जिन
[४]२ सी एस गुड इवनिंग
[५]५ सी एस इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई है

समाजवादी सरकार से आनंद और पारस की बर्खास्ती और दुधारू आबकारी विभाग के ३ अधिकारियों का भी निलम्बन

समाजवादी सरकार से आनंद और पारस की बर्खास्ती और दुधारू आबकारी विभाग के ३ अधिकारियों का भी निलम्बन
उत्तर प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपनी समाजवादी सरकार से दो मंत्री पारस और आनंद को निकाल कर दुधारू आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को भी निलम्बित कर दिया है| इनमे से एक अधिकारी अल्प संख्यक समुदाय से भी हैं
त्रुटि पूर्ण विभागीय आंकड़े देने और वित्तीय अनियमितता करने पर आबकारी विभाग के जिन तीन अधिकारियों के विरुद्ध निलम्बन की यह कार्यवाही की गई है उनके नाम निम्न है
[१]जिला आबकारी अधिकारी कानपूर =====विनोद कुमार
[२]==================आगरा ======एस पी सिंह
[३]आबकारी निरीक्षक =====कानपूर=======मुबारक अली
शासन प्रवक्ता के अनुसार वास्तविक से ३३% अधिक अांकड़े प्रस्तुत करने पर यह कार्यवाही की गई है| २०११-१२ में विदेशी मदिरा और बीयर के उपभोग के अांकड़े भी गलत पाये गए हैं
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अपने मंत्रीपरिषद से स्टाम्प +पंजीयन राज्य मंत्री [गैंग रेप आरोपी ]मनोज पारस[नगीना] और कृषि मंत्री[बीज घोटाला आरोपी] आनंद सिंह[गौंडा] को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बर्खास्त कर दिया है