Ad

Tag: आम आदमी पार्टी[आप] के संयोजक अरविन्द केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश से पुलिस सुरक्षा लेने से मना किया

अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश से पुलिस सुरक्षा लेने से मना किया|
आम आदमी पार्टी[आप] के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पुलिस सुरक्षा लेने से मना कर दिया है| अरविन्द केजरीवाल ने लालबत्तियों की गाड़ियोंके प्रयोग और सुरक्षाकर्मियों का उपयोग नहीं करने के पार्टी के संकल्प को दोहराया |
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखकर सूचना दी है कि अरविन्द केजरीवाल की जान को खतरा हो सकता है और इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए|आज गाजियाबाद के एल. आई. यू. के अधिकारियों ने अरविन्द केजरीवाल से संपर्क कर सुरक्षा लेने का अनुरोध किया था. अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गृह मंत्रालय- दिल्ली से इस बाबत आदेश प्राप्त थे. लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से मना कर दिया कि देश के करोड़ों लोगों की सुरक्षा खतरे में है. ऐसे में कोई एक नेता सुरक्षा के धेरे में सुरक्षित रखने की सोच भी कैसे सकता है.
आम आदमी पार्टी का संकल्प है कि दिल्ली सरकार बनने के बाद भी सरकार के मुख्यमंत्री अथवा मंत्री न तो लालबत्तियों की गाड़ियों में चलेंगे और न ही सुरक्षा का तामझाम लेकर चलेंगे