Ad

Tag: इंडिया गेट

आजादी के बाद हुए शहीदों की याद में स्मारक बनाने पर इंडिया गेट में सेना का कब्जा हो जाएगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी शीला दीक्षित ने दिल्ली में क्या तानाशाही मचा रखी है? कारगिल युद्ध के पश्चात से ही देश प्रेमियों द्वारा यह मांग उठाई जाती रही है किआजादी के बाद हुए शहीदों के लिए कोई राष्ट्रीय स्मारक बनना चाहिएजिसके लिए आजादी से पूर्व के शहीदों के लिए बनाए गए इंडिया गेट के समीप के स्थान को ही उपयुक्त माना गया है| अब जाकर रक्षा मंत्री ने यहाँ स्मारक बनाने पर सहमति दे दी है और ये दिल्ली कि मुख्य मंत्री शीला दीक्षित कह रही हैं की शहीदों का स्मारक इंडिया गेट पर नहीं बनाना चाहिए |उसके लिए कहीं और जगह ढूँढी जानी चाहिए

आजादी के बाद हुए शहीदों की याद में स्मारक बनाने पर इंडिया गेट में सेना का कब्जा हो जाएगा

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी ये सारा कब्जे का खेल है |कौरवों ने तो एक इंच भूमि के बदले महाभारत कर दिया था और शीला दीक्षित अपने हाथों से इंडिया गेट जैसा विश्व प्रसिद्द स्मारक भारतीय सेना के कब्जे में कैसे जाने दे सकती हैं|नहीं समझे सेठ जी शहीदों का स्मारक बनाने पर यहाँ पर कब्जा तो सेना को जाना है और ये सेना वाले तो बड़े बड़े नेताओं को भी सोच समझ कर ही आने जाने देते हैं