Ad

Tag: इल्लीगल कंस्ट्रक्शन

छावनी परिषद में यौजनाओं का अकाल,शिकायतों की सुनामी

Meerut Cantt. छावनी परिषद में यौजनाओं का अकाल,शिकायतों की सुनामी

मेरठ छावनी परिषद के अधिकारी+कर्मचारी+नेता +पार्षद आज कल [ ये सभी] पैसा नही होने की दुहाई देते हुए एक दूसरे के कपडे फाड़ने पर उतारू हैं मगर जन उपयोगी यौजनाओं का सर्वत्र सूखा पड़ा हुआ है। हाँ एक दूसरे की शिकायत करने की सुनामी जरूर आई हुई है| अतिक्रमण+अनाधिकृत निर्माण रोकने में सर्वथा विकलांग साबित हो रही ये एतिहासिक परिषद् आनन् फानन में खाली प्लाटों के कब्जे ले कर सीना ठोक लेती है मगर उनका उपयोग करने से नज़रे चुराती है।ऐसा ही एक प्लाट मेरठ छावनी के कनाट प्लेस कहे जाने वाले आबू लेन पर , दशकों ,पहले एक स्कूल से हथियाया गया था यहाँ आये दिन पार्किंग स्थल बनाने की घोषणा होती है मगर अक्सर वहां बच्चे क्रिकेट ही खेलते नज़र आते हैं। छेत्र आये दिन ट्राफिक जाम से जूझता है और और वाहन प्लाट से बाहर पार्क किये जाते हैं।यकीन नहीं आ रहा तो फोटो हाज़िर है